मकर- मकर राशि के जातकों के पंचम भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा, इस भाव से आपकी बुद्धि, प्रेम, रोमांस और संतान के बारे में विचार किया जाता है. आपके निजी जीवन पर नजर डालें तो प्रेम और रोमांस के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहेगा. इस राशि के जो जातक अभी तक सिंगल थे वो इस गोचर के दौरान अपने प्यार का इजहार किसी खास से कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान आपके प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब आ सकता है. बुध का यह गोचर मकर राशि के विवाहित जातकों के लिए भी शुभ साबित होगा, इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. इस राशि के उन नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है जिन्हें प्रमोशन की उम्मीद थी और इसके साथ ही मनचाही जगह पर आपका तबादला भी हो सकता है.