मीन
आपकी राशि के लिए बुध आपके चौथे और सातवें भाव का स्वामी है तथा गोचर काल में आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा. इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी में आकर्षण बढ़ेगा लेकिन आप तीव्र प्रतिक्रिया देने वाले बनेंगे. यानि कि कोई भी कुछ कहेगा, आप एकदम से बोल पड़ेंगे, जिससे बाद में आपको पछताना भी पड़ सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें. व्यापार के मामले में यह गोचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और आपकी दूरदर्शिता और नई-नई स्ट्रेटजी आपके बिजनेस को नई रफ्तार पर लेकर जाएंगे. दांपत्य जीवन में इस गोचर का प्रभाव यह होगा कि आपका जीवन साथी आपके परिवार के प्रति और भी ज्यादा समर्पित रहकर काम करेगा, जिससे आपको खुशी होगी.