इंसान के आर्थिक हालातों के लिए जिम्मेदार बुध ग्रह 21 अप्रैल को सुबह तकरीबन 5 बजे अस्त हो गया है. जब कोई ग्रह सूर्य की पांबद सीमा में दाखिल होता है तो उसका दिखना बंद हो जाता है. इस स्थिति में उस ग्रह को अस्त कहा जाता है. 13 मई तक यानी 23 दिन अस्त रहने वाला बुध मेष, कर्क, कन्या और मकर राशि की मुश्किल बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं बुध के अस्त होने का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव होगा.