भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भाई दूज का त्योहार आ गया है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगती हैं. हालांकि राशियों के अनुसार इस दिन अगर बहनें कुछ खास उपाय करें तो भाइयों के लिए कामयाबी के नए रास्ते खुल सकते हैं.
2/13
मेष- भाई दूज के दिन बहनें भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें. भगवान शिव की आराधना से भाई के सिर से बुरी बलाओं का साया दूर होगा.
3/13
वृष- इस दिन बहनें भगवान शिव को जल धारा अर्पित करें. इस उपाय से भाई की जिंदगी में सुख-शांति बनी रहेगी उनके साथ आपका रिश्ता भी मजबूत होगा.
Advertisement
4/13
मिथुन- भाई दूज के दिन सुबह के वक्त बहनें सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इस उपाय से भाई की तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे और उन्हें दिन-प्रतिदिन सफलता मिलेगी.
5/13
कर्क- भगवान शिव को भांग के पत्ते अर्पित करें. पूजा की इस विधि से भाई के व्यवहार में सुधार आएगा. भगवान शिव उन्हें सद्बुद्धि देंगे.
6/13
सिंह- इस त्योहार पर शिवजी को चन्दन अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भाई का सोया हुआ भाग्य चमकेगा और वे दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे.
7/13
कन्या- भाई दूज के दिन हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है. ये उपाय भाई की रक्षा करने में कारगर सिद्ध होगा.
8/13
तुला- त्योहार पर भगवान कृष्ण को माखन मिसरी का भोग लगाएं. इससे भाई की वाणी में मिठास आएगी और समाज में उनका सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
9/13
वृश्चिक- भाई दूज पर सुबह के वक्त पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने से भाई के जीवन में अपार खुशियां आएंगी. साथ ही उन्हें लंबी उम्र का भी वरदान प्राप्त होगा.
Advertisement
10/13
धनु- इस दिन भगवान शिव को इत्र और जल अर्पित करें. इससे भाई की रोजगार संबंधी समस्याएं दूर होंगी. पढ़ाई-लिखाई में उनका मन पहले से ज्यादा बेहतर लगने लगेगा.
11/13
मकर- भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाने से भाई आर्थिक समृद्ध होंगे. भाई के साथ आपके रिश्तों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे.
12/13
कुम्भ- इस बार भाई दूज मंगलवार के दिन पड़ रहा है. ऐसे में हनुमान को लाल रंग की चीजें भेंट करने से भाई की तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
13/13
मीन- इस राशि के लोग अगर भगवान शिव को दही और जल अर्पित करें तो भाई के बिगड़े हुए काम संवर सकते हैं. नौकरी और व्यापार में के मामले में भी लाभ होगा.