बद्रीनाथ धाम की महिमा और महत्व -
-ये चार धाम में से एक प्रमुख धाम माना जाता है.
-ये हिमालय की पर्वत श्रेणी में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है.
-यहां पर जंगली बेरियां बहुतायात में मिलती हैं. उन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम बदरीनाथ रखा गया.
-ये मुख्य रूप से भगवान विष्णु का मंदिर है.
-यहां नर और नारायण की उपासना की जाती है.
-ये मंदिर तीन भागों में विभाजित है- गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामण्डप.