जन्म की तारीख जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही जन्म का महीना भी. अंक ज्योतिष
में जन्म के महीने को आधार मानकर भी व्यक्तित्व का पता लगाया जाता है.
जन्म का महीना करियर से लेकर स्वभाव तक बहुत कुछ प्रभावित करता है. उदाहरण
के तौर पर, जुलाई में पैदा हुए लोग आशावादी होते हैं. आइए फिलहाल जानते हैं
कि अप्रैल महीने में जन्मे लोगों के बारे में...
अप्रैल
महीने में पैदा हुए लोगों के व्यक्तित्व में कई ऐसी खूबियां होती हैं जो
इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. हालांकि ये भी परफेक्ट नहीं होते हैं औऱ
इनके अंदर भी कुछ कमियां होती हैं.
अगर आप अप्रैल में पैदा हुए हैं तो आप अंक 4 से प्रभावित होते हैं. आप कई बार जिद्दी, बॉसी और इंपल्सिव लग सकते हैं.
संवेदनशील- अप्रैल में पैदा हुए लोग संवेदनशील होते हैं. ये केवल खुद की भावनाओं को ही स्पष्ट तौर पर महसूस नहीं करते हैं बल्कि अपने आस-पास के लोगों की भावनाओं को भी समझते हैं. इसीलिए ये बहुत ही अच्छे एंपैथाइजर्स होते हैं. ये लोगों को अपने अनुभवों से सलाह दे सकते हैं. ये बहुत अच्छे मेंटर्स साबित होते हैं.
डरते नहीं हैं- अप्रैल में पैदा हुए लोगों को किसी भी चीज का डर नहीं सताता है. ये हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मौके तलाश लेते हैं. इनके जीवन का एक ही मंत्र होता है- अगर आपने किसी चीज की कोशिश नहीं की या फिर किसी चीज के लिए खतरा मोल नहीं लिया तो आपने अपनी जिंदगी में कुछ नहीं किया.
धोखा बर्दाश्त नहीं- ये संवेदनशील होते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि ये हमेशा अच्छे ही रहेंगे. अगर आप इन्हें चोट पहुंचाते हैं तो फिर ये आपके सबसे बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं. ये विश्वास को बहुत गंभीरता से लेते हैं इसलिए इन्हें धोखे से सख्त नफरत है.
आकर्षक व्यक्तित्व-
अप्रैल में पैदा हुए लोगों के व्यक्तित्व में गजब आकर्षण होता है. इनसे प्रभावित हुए बिना लोग रह नहीं पाते हैं.
बेसब्र-
अप्रैल में पैदा हुए लोग बहुत क्रिएटिव और इंटेलिजेंट होते हैं. लेकिन स्वभाव से थोड़े बेसब्र भी होते हैं.
खतरों के खिलाड़ी-
खतरा मोल लेना तो इनके खून में ही होता है. ये खतरनाक गेम्स खेलने के भी शौकीन होते हैं.
अच्छे लीडर-
इनके अंदर किसी चीज को तेजी से सीखने की अच्छी क्षमता होती है. साथ ही ये इनोवेटिव भी होते हैं. यही खूबियां इन्हें एक अच्छा लीडर बनाती है.
रोमांटिक लवर्स-
एक तरफ ये एडवेंचरस होते हैं और दूसरी तरफ संवेदनशील भी. अगर ये सही रिलेशनशिप में आ जाते हैं तो फिर अपना सब कुछ देने में भी नहीं हिचकते हैं. ये आसानी से प्यार में नहीं पड़ते हैं लेकिन जब पड़ते हैं तो उसे बहुत ही संजीदगी से निभाते हैं. ये अपने पार्टनर को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
दोस्ती सबसे ऊपर- वैसे तो हर किसी की जिंदगी में दोस्तों की खास अहमियत होती है लेकिन अप्रैल में पैदा हुए लोगों की नजर में दोस्ती की खास अहमियत होती है. यहां तक कि इनके लिए अपने परिवार से भी ज्यादा दोस्त मायने रखते हैं.
प्रतिबद्ध होते हैं- अगर ये अपने लिए कोई लक्ष्य तय कर लेते हैं तो फिर उन्हें पाने से कोई नहीं रोक सकता है.