कर्क- इस वर्ष कर्क राशि के व्यापारी जातकों को आर्थिक जीवन में उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. खासतौर से वो जातक जो किसी भी रचनात्मक क्षेत्र, जैसे आभूषण, डिजाइनिंग, सौंदर्य प्रसाधन, इवेंट आदि, से जुड़े हैं, उन्हें इस दौरान बेहतर परिणाम मिलेंगे. साथ ही पारिवारिक व्यापार से जुड़े जातकों को भी मुनाफा अर्जित करने में सफलता मिलेगी. हालांकि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. नौकरी पेशा जातकों के लिए शुरुआत से सितंबर तक का समय सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहेगा. फिर सितंबर से परिस्थितियां पुनः बेहतर होती दिखाई देंगी.