scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी

इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 1/13
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. इस दिन लोग बड़ी श्रद्धा से मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन धन से जुड़ा आर्थिक निवेश व्यक्ति को सालभर शुभ परिणाम देता है. आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आपको बताते हैं कि इस वर्ष किन 5 राशियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहने वाली हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह वर्ष मेष, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि के लिए आर्थिक रूप से काफी बेहतर रहने वाला है.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 2/13
मेष- यह वर्ष आर्थिक तौर पर, मेष राशि के जातकों के लिए सफल रहेगा. खासतौर से वो लोग जो, घर से ही अपना काम कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान कई नए अवसरों की प्राप्ति होगी. आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. हालांकि आपको अपनी आय और खर्चों में सही तालमेल बैठाने की भी आवश्यकता रहेगी. साथ ही अपने गुस्से को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा आर्थिक और पेशेवर जीवन में आपको परेशानी हो सकती है.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 3/13
वृषभ- इस वर्ष आपको आर्थिक जीवन में पहले से अधिक व निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता होगी, तभी आप धन की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे. क्योंकि इस दौरान आपकी आय कम और खर्चों अधिक होंगे. कार्यक्षेत्र पर भी आपको कुछ समस्या हो सकती हैं. आशंका है कि नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण हो. हालांकि आपको अगस्त के बाद, परिस्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव नजर आएगा.
Advertisement
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 4/13
मिथुन- यह वर्ष आर्थिक तौर पर मिथुन राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देने वाला है. व्यापारी जातकों को इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी. हालांकि  जनवरी 2021 से आपके जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में अपना ध्यान रखें. खासतौर से पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 5/13
कर्क- इस वर्ष कर्क राशि के व्यापारी जातकों को आर्थिक जीवन में उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. खासतौर से वो जातक जो किसी भी रचनात्मक क्षेत्र, जैसे आभूषण, डिजाइनिंग, सौंदर्य प्रसाधन, इवेंट आदि, से जुड़े हैं, उन्हें इस दौरान बेहतर परिणाम मिलेंगे. साथ ही पारिवारिक व्यापार से जुड़े जातकों को भी मुनाफा अर्जित करने में सफलता मिलेगी. हालांकि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. नौकरी पेशा जातकों के लिए शुरुआत से सितंबर तक का समय सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहेगा. फिर सितंबर से परिस्थितियां पुनः बेहतर होती दिखाई देंगी.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 6/13
सिंह- इस राशि के जातकों के लिए यह साल आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. खासतौर से सरकारी संगठन और मीडिया से जुड़े जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. व्यापारी जातकों को अक्टूबर तक कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उसके बाद पुनः आर्थिक स्थितियां बेहतर होती प्रतीत होंगी.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 7/13
कन्या- कन्या राशि के लिए यह वर्ष आर्थिक तौर पर बेहतर रहेगा. क्योंकि इस दौरान आपके जीवन में धन का आगमन होने की संभावना है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा. जमीन की बिक्री और खरीद से जुड़े व्यापारियों और कृषि, इंटीरियर, और केटरिंग, आदि पर कार्यरत लोगों की भी, आय में बढ़ोतरी होगी. इस समय आपको किसी भी छोटे व्यापार में निवेश करना विशेष उत्तम रहने वाला है.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 8/13
तुला- तुला राशि के व्यापारी जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत बेहतर रहेगी. खासतौर से आईटी, आयात-निर्यात, कपड़ा व्यवसाय, व्यापार और शेयर बाजार में लिप्त लोगों को लाभ होगा. इस दौरान उत्तम फल प्राप्त होंगे. आय में वृद्धि के साथ-साथ व्यापार में विस्तार करने के भी कई अवसर मिलने की संभावना है. हालांकि नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक जीवन में नवंबर माह तक कुछ समस्या रहेंगी.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 9/13
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में इस वर्ष की शुरुआत में किसी महिला के सहयोग से भाग्य का साथ मिलेगा. जिससे उन्हें अपने संगठन में अच्छी पदोन्नति की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो उसके लिए भी समय उत्तम है. हालांकि नवंबर माह के बाद स्थितियों में कुछ परिवर्तन आएगा. परिणामस्वरूप आपको सफलता प्राप्त करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापारी जातकों के लिए सितंबर तक की समयावधि सामान्य से कम अच्छी रहेगी, क्योंकि इस समय उनकी आय कम और खर्चें अधिक होंगे, जिससे आर्थिक तंगी हो सकती है.  
Advertisement
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 10/13
धनु- धनु राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में कुछ तनाव मिल सकता है. क्योंकि ग्रहों की स्थिति के चलते धन का अनावश्यक आदान-प्रदान होगा जो आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का मुख्य कारण रहेगा. हालांकि नवंबर के बाद आपकी नौकरी में स्थानांतरण होने से कुछ सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे. लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता होगी. सरकारी सेवा के क्षेत्र में, फ्रीलांसिंग, स्टॉक मार्केट, घर से काम करने वाले, साथ ही रियल एस्टेट में कार्यरत जातक, दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करने में दूसरों से अधिक सफल होंगे.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 11/13
मकर- अक्षय तृतीया के पर्व पर ग्रहों की चाल बदलने से मकर राशि के जातकों के जीवन में धन का आगमन होगा. उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस दौरान नौकरी पेशा व कारोबारी दोनों ही जातकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही संभावना है कि किराए, धातुओं से जुड़ा व्यापार, शेयर बाजार, कृषि और किसी पैतृक संपत्ति से भी आप लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 12/13
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को शुरुआती दिनों के बाद से, अपने आर्थिक जीवन में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. क्योंकि ग्रहों की स्थिति बता रही है कि जून 2020 के बाद का समय आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है. इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ होने की संभावना है. इस वर्ष आपके लिए लंबे समय के लिए निवेश करना, सबसे अधिक शुभ रहेगा. हालांकि कानूनी मामलों में, आपको कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है. फिर नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक स्थितियां थोड़ी स्थिर रहें. इस समय किसी भी तरह का कर्ज लेने से बचें, अन्यथा उसे चुकाने में आपको समस्या आएगी.
इस साल 5 राशियों पर नहीं होगा धन संकट, जानें किस पर मेहरबान मां लक्ष्मी
  • 13/13
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए यह साल विशेष भाग्यशाली रहने वाला है. क्योंकि ग्रहों की स्थिति इस वर्ष आपकी राशि में 'धन' और 'राजयोग' का निर्माण कर रही है. जिससे आपको साल भर शुभ फलों की प्राप्ति होगी. अक्षय तृतीया की शुरुआत में भी अधिकतर ग्रहों का  आपकी राशि के द्वितीय और एकादश भाव में मौजूद होना आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य करेगा. आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस समयावधि में आपके द्वारा किया गया हर निवेश उत्तम लाभ देगा.

(Astrosage)
Advertisement
Advertisement