वृषभ- यह पृथ्वी तत्व प्रधान स्थिर राशि है. इस राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं. इस राशि में चंद्रमा उच्च स्थान पर है. इस राशि के जातक जो पशुधन, गोपालन और कृषि कर्म से जुड़े हुए हैं वो अपने काम में अतिरिक्त सफलता पाएंगे. दूध, दही, मक्खन आदि डेयरी पदार्थाें की खरीदी एवं दान करें. भारी यंत्र उद्यम की स्थापना करें. घी, चांदी, श्वेतवस्त्र, हीरा, ओपल रत्न, तेंदु स्वर्ण और कृषि भूमि का क्रय-विक्रय और दान करें.