scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा

Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 1/13
अक्षय तृतीया कभी क्षय न होने वाली तिथि है. इस तिथि को किए गए पुण्य कार्य और संग्रह सदैव बने रहते हैं. आज देशभर में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. ऐसे में इस दिन किस राशि के जातक को कौन सा संकल्प लेना चाहिए या राशि अनुसार ऐसा क्या खरीदने और दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होगी, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा-
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 2/13
मेष- यह अग्नि तत्व की चर राशि है. इस राशि के जातक मेधावी और तेजी से हर विषय को समझते हैं. यह मंगलदेव के स्वामित्व में है. यह राशि सूर्य को उच्चता प्रदान करती है. आज के दिन इस राशि के जातकों को स्वर्ण रक्तचंदन, गेंहूं, मूंगा, ताम्र माणिक्य, गुड़, कुसुम, मसूर दाल की खरीदारी और दान करना चाहिए. इस राशि के जातक आज के दिन माथे पर लाल टीका लगाएं. यज्ञादि मांगलिक कार्याें को करें. भूमि भवन वाहन से संबंधित कार्याें में गति लाएं.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 3/13
वृषभ- यह पृथ्वी तत्व प्रधान स्थिर राशि है. इस राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं. इस राशि में चंद्रमा उच्च स्थान पर है. इस राशि के जातक जो पशुधन, गोपालन और कृषि कर्म से जुड़े हुए हैं वो अपने काम में अतिरिक्त सफलता पाएंगे. दूध, दही, मक्खन आदि डेयरी पदार्थाें की खरीदी एवं दान करें. भारी यंत्र उद्यम की स्थापना करें. घी, चांदी, श्वेतवस्त्र, हीरा, ओपल रत्न, तेंदु स्वर्ण और कृषि भूमि का क्रय-विक्रय और दान करें.
Advertisement
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 4/13
मिथुन- यह वायु तत्व की राशि है. बुधदेव इस राशि के स्वामी हैं. वाक्पटुता और काम निकालने में माहिर इस राशि के जातकों को कांस्य, पन्ना, मूंगदाल, अश्व, हरी वस्तुएं, घी और स्वर्ण का संग्रह और दान करना चाहिए. इस राशि के जातक नव प्रतिष्ठान की स्थापना करें. ग्रीष्म ऋतुफल तरबूज, खरबूज, ककड़ी, खीरा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं. सत्तू का दान करें. भगवान श्रीकृष्ण की वंदना करें.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 5/13
कर्क- यह जल तत्व प्रधान चर राशि है. इस राशि का स्वामी चंद्रमा हैं. इस राशि में गुरु बृहस्पति देव उच्च स्थान पर हैं. इस राशि के जातकों को आज के दिन सरोवरों का निर्माण, जलदान और जलप्रबंधन के कार्याें का शुभारंभ करना श्रेष्ठ फलदाई रहेगा. मोती, चांदी, घी, स्वर्ण, शर्करा, कांस्य का क्रय-विक्रय और दान करें. माता-पिता का आशीर्वाद लेकर नवारंभ करें. मीठे फलों और रसों का सेवन करें.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 6/13
सिंह- यह अग्नि तत्व की स्थिर राशि है. इस राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं. आज के दिन जनकल्याण के श्रेष्ठ संकल्पों को लें. स्वर्ण, रत्नाभूषण, घी, गेहूं, माणिक्य ताम्र, गाय, गुड़ एवं इलेक्ट्रॉनिक गुड्स से जुड़े समान की खरीदी एवं दान करने से लाभ होगा. देवदर्शन और पितरों को नमन करें. इस राशि के जातक यज्ञ अनुष्ठान से अक्षय पुण्यों को प्राप्त करें. बड़ों का आशीष पाएं. उत्तर-पूर्व में घृतदीप जलाएं. प्रबंधन के कार्याें को करें.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 7/13
कन्या- यह पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के स्वामी बुध देव हैं. इस राशि के जातकों के लिए मौसमी फल, सब्जी, मूंगदाल, पन्ना, घी, स्वर्ण, कांस्य, अश्व का क्रय-विक्रय और दान करना शुभ रहेगा. इस राशि के जातक आज के दिन यंत्र की स्थापना करें, भारी वाहनों का क्रय-विक्रय करें. भगवान विष्णु के चतुर्भुजी विग्रह के दर्शन करें. महत्वपूर्ण यात्रा का आरंभ करने और किन्नरों को दान देने से भी लाभ मिलेगा.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 8/13
तुला- यह वायु तत्व की राशि है. इस राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं. इस राशि के जातकों को श्यामा-गाय, दूध, घी, चांदी, स्वर्णाभूषण, ओपल, हीरा, तेंदु श्वेताश्व चित्र, नीलम की खरीदी एवं दान करना चाहिए. आज के दिन जनकार्याें को गति दें. मानवता को बल प्रदान करने वाले प्रयासों को आगे बढ़ाएं. मंत्रोच्चार जप साधना करें.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 9/13
वृश्चिक- यह जलीय एवं स्थिर राशि है. जिसका स्वामी मंगल हैं. इस राशि के जातक शिक्षारंभ एवं शैक्षिक संस्थानों की स्थापना करें. गुरुजनों को नमन करें और उनका सानिध्य पाएं. विप्र विज्ञों का सम्मान करें. स्वर्ण, मूंगा, घी, गाय, ताम्र, मसूर, रक्तचंदन, रक्तवृष, गुड़ खरीदने और दान करने से लाभ होगा. आज के दिन यज्ञ-जाप-अनुष्ठान करें. श्रीहरि के वामनरूप और क्षीरसागर में विराजित विग्रह के दर्शन करें.
Advertisement
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 10/13
धनु- यह अग्नि तत्व की राशि है. देवगुरु बृहस्पति इस राशि के स्वामी हैं. भगवान विष्णु के विराट विग्रह के दर्शन करने और गीता का पाठ करने से लाभ मिलेगा. श्रीमद्भागवत का श्रवण करें. श्रीकृष्ण की आराधना करें. घी, स्वर्ण, गेंहूं, गज, कांस्य, शर्करा, पीतवस्त्रादि, पुखराज एवं यंत्र स्थापना करने से शुभ की प्राप्ति होती है. धर्मानुष्ठानों से जुड़ें. गुरुओं का नमन करें. मन-वचन-कर्म की शुद्धि बढ़ाएं.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 11/13
मकर- पृथ्वी तत्व की चर राशि है। शनिदेव स्वामी हैं। मंगल उच्चता पाते हैं। भारी उद्यमों एवं कृषि यंत्रों की खरीदी एवं स्थापना करें। मानव संसाधन जोड़ें। लौह नीलम उड़द स्वर्ण तिल श्यामागाय खरीदें दान करें। समाज को समृद्धि प्रदान करने वाले संस्थानों का शुभारंभ करें। श्रीहरि के वराह एवं वामन विग्रह के दर्शन करें। श्रीराम का चरित्र श्रवण मनन करें।
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 12/13
कुंभ- यह वायु तत्व की राशि है. इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं. इस राशि के जातक विचार प्रधान कार्य करें, विप्र विज्ञों का सम्मान करें, गुरुओं का सानिध्य पाएं, तर्क चिंतन दर्शन पारलौकिक विषयों के पठन पाठन स्वाध्याय का संकल्प लें. वेदपाठ शोधकार्य जपतप साधना का शुभारंभ करें. स्वर्ण, घी, नीलमणि, लौहवस्तु, महिषी तेल, मौसमी फलसब्जी खरीदें और दान करें. कृष्णावतार का श्रवण मनन चिंतन करने से भी लाभ होगा.
Akshaya Tritiya: राशि अनुसार करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा
  • 13/13
मीन- यह जलीय राशि है और गुरुदेव इसके स्वामी हैं. इस राशि में शुक्रदेव उच्च स्थान में विराजमान है. यह सुर और असुर दोनों के गुरुओं की श्रेष्ठता से सज्जित राशि है. शिक्षाक्षेत्र से जुड़े कार्याें का आरंभ करें. शिक्षण सामग्री का दान करें, गुरुओं का आशीष लें, ज्ञान विज्ञान से जुड़े कार्याें का संकल्प लें, धर्मग्रंथों का पाठ मनन चिंतन करें. स्वर्ण, घी, गौ एवं पीतवस्तुओं का संरक्षण और दान करने से लाभ होगा.
Advertisement
Advertisement