टिप्स-
-जिन वृक्षों में फल लगना बंद हो गए हों या कम लगते हों उन्हें कुलथी, उड़द, मूंग, तिल और जौ मिले जल से सींचना चाहिए.
-आमलक
को लगाने वाले की जमीन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. फिर चाहे उस
व्यक्ति के द्वारा इस पौधे का रोपण कहीं भी क्यों न किया जाए.
-घर में रेगिस्तानी पौधों का होना शत्रु बाधा, अशांति एवं धनहानि का कारक होता है. कैक्टस के पौधे इसी श्रेणी में आते हैं.