scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ

कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 1/12
मेष लग्न
इस लग्न का हीरो सूर्य है. सूर्य को मजबूत करके हर तरह की सफलता पायी जा सकती है. साथ ही हमेशा स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सकता है. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करना बेहद लाभकारी होता है.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 2/12
वृष लग्न
इस लग्न के लिए सब कुछ शनि ही है. शनि मजबूत रहे तो हर समस्या का समाधान हो जाता है. शनि को ठीक रखकर धन और सेहत की समस्या से बच सकते हैं. हर शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 3/12
मिथुन लग्न
इस लग्न का हीरो शुक्र है. शुक्र को ठीक रखकर अपनी सोच को ठीक रख सकते हैं. साथ ही आर्थिक मजबूती पा सकते हैं. शिव जी की उपासना करें. एक हीरा अथवा ओपल अवश्य धारण करें
Advertisement
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 4/12
कर्क लग्न
इस कुंडली का हीरो है- मंगलं यहां मंगल ठीक रहे तो सब ठीक रहता है. ख़ास तौर से दुर्घटनाओं और सेहत की समस्या से रक्षा होती है. व्यक्ति जीवन में कम प्रयास करके भी सफलता पाता है. हनुमान जी की उपासना खूब लाभकारी होती है.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 5/12
सिंह लग्न
इस लग्न का भी हीरो मंगल है. यह हर तरह के उतार चढ़ाव और संघर्ष से बचा लेता है. इसकी कृपा से आपका प्रभाव बढ़ता जाएगा. हनुमान जी की उपासना सदैव लाभकारी होगी.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 6/12
कन्या लग्न
इस लग्न का हीरो है- बुध. बुध को मजबूत करके करियर और व्यक्तित्व का वरदान मिलेगा. साथ ही व्यक्ति बहुत धनवान हो जाता है. श्री कृष्ण या श्री हरि की उपासना से निश्चित लाभ होता है.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 7/12
तुला लग्न
इस लग्न का हीरो शनि है. शनि अगर बेहतर हो तो व्यक्ति अपूर्व सफलता प्राप्त करता है. जीवन में कभी भी किसी चीज़ का अभाव नहीं होता. शनिवार को अन्न या भोजन का दान करना लाभकारी होगा.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 8/12
वृश्चिक लग्न
वृश्चिक लग्न के लिए बृहस्पति सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. बृहस्पति को ठीक रखकर धन, संतान और ज्ञान का वरदान मिल सकता है. एक पीला पुखराज, स्वर्ण या पीतल में पहनें. इसे तर्जनी अंगुली में, बृहस्पतिवार प्रातः धारण करें.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 9/12
धनु लग्न
इस लग्न का हीरो सूर्य है. सूर्य को ठीक रखकर संघर्ष कम होगा. भाग्य हमेशा सहायता करेगा. सूर्य को जल दें, सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा पढ़ें.
Advertisement
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 10/12
मकर लग्न
इनका हीरो शनि है. शनि से ही इनको विद्या, करियर और धन की प्राप्ति होती है. शनि ही इनका स्वास्थ्य ठीक रख सकता है. शनि मंत्र का जाप अवश्य करें. जहाँ तक हो सके शराब और नशे से परहेज करें.
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 11/12
कुम्भ लग्न
इनके लिए शुक्र सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. शुक्र के कारण ये करियर की ऊंचाइयों को छू पाएंगे और हर तरह की मानसिक समस्याओं से बचे रहेंगे. ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद वस्त्र धारण करें. यथाशक्ति शिव जी की उपासना करें .
कौन है आपकी कुंडली का हीरो? मुश्किल वक्त में हमेशा देता है साथ
  • 12/12
मीन लग्न
मीन लग्न का हीरो चन्द्रमा है. चन्द्रमा के कारण ही ये ज्ञानी, शानदार और सफल हो पाते हैं. चन्द्रमा से ये अच्छा करियर और संपत्ति पा सकेंगे. एक मोती चांदी में अवश्य धारण करें. इसे सोमवार रात्रि को, कनिष्ठा अंगुली में पहनें.
Advertisement
Advertisement