scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 1/13
विवाह होने के पीछे मुख्य रूप से शुक्र और बृहस्पति जिम्मेदार होते हैं. इसमें भी शुक्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है. किसी भी विवाह के सफल होने के पीछे शुक्र और चन्द्रमा दोनों ही जिम्मेदार होते हैं. वर और वधू की राशियां मुख्य रूप से विवाह को सफल बनाती हैं. आइए जानते हैं राशि अनुसार अच्छे विवाहिक जीवन के लिए किस राशि के जातक को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.  
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 2/13
मेष-
- मेष राशि वालों का वैवाहिक जीवन आमतौर पर अच्छा होता है.
- इनका जीवनसाथी ईमानदार और समझदार दोनों होता है.
- इनके वैवाहिक जीवन में समस्या अक्सर इनकी चंचलता के कारण आती है.
- विवाह के लिए मिथुन और कन्या राशि पर विचार न करें.
- स्फटिक की माला धारण करने से वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहता है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 3/13
वृषभ-
- आमतौर पर इनका वैवाहिक जीवन औसत होता है.
- इनका जीवनसाथी इनसे प्रेम तो करता है, पर वैचारिक तौर पर अलग होता है.
- इनके वैवाहिक जीवन में समस्या इनकी संवेदनशीलता के कारण आती है.
- विवाह के लिए धनु और मीन राशि से परहेज करें.
- हनुमान जी की उपासना करने से वैवाहिक जीवन सफल होता है.

Advertisement
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 4/13
मिथुन-
- इनका वैवाहिक जीवन साधारण होता है.
- थोड़े बहुत उतार चढ़ावों के साथ चलता रहता है.
- इनका जीवन साथी कभी कभी बहुत अहंकारी होता है.
- मेष तथा वृश्चिक राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करने से वैवाहिक जीवन अच्छा हो जाता है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 5/13
कर्क-
- इनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखद नहीं होता है.
- अक्सर जीवनसाथी के साथ विचार मेल नही खाते हैं.
- भावनाओं के स्तर पर इन्हें हमेशा समस्या होती है.
- इनको कन्या तथा वृषभ राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- नियमित शनिदेव की उपासना से वैवाहिक जीवन सुखद हो जाता है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 6/13
सिंह-
- इनका वैवाहिक जीवन शुरू में खराब होता है.
- लेकिन वक्त के साथ धीरे धीरे ठीक होता जाता है.
- इनका जीवनसाथी शुरू में इनके साथ बिलकुल तालमेल नहीं रखता.
- इनको मकर तथा कुंभ राशि से विवाह नहीं करना चाहिए.
- शनिवार को नियमित दान करने से वैवाहिक जीवन में सफलता मिलती है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 7/13
कन्या-
- आमतौर पर इनका वैवाहिक जीवन शुरू में काफी खराब होता है.
- बाद में धीरे धीरे इनके प्रयासों से ही ठीक हो पाता है.
- इनका जीवनसाथी प्रेम के बावजूद, इनको बिलकुल समय नहीं देता.
- इनको कर्क, वृश्चिक और मेष राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए "नमः शिवाय" का जाप फलदाई होता है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 8/13
तुला-
- इनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं होता है.
- इनके भटकाव और स्वतंत्र रहने की आदत इनके जीवन में समस्या पैदा करती रहती है.
- इनका जीवनसाथी आमतौर पर चीजों के साथ अच्छा तालमेल बैठा लेता है.
- इनको धनु तथा मीन राशि से विवाह सम्बन्ध स्थापित नहीं करना चाहिए.
- "ॐ दुं दुर्गाय नमः" का जाप यहां विशेष लाभकारी होता है.
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 9/13
वृश्चिक-
- इनका वैवाहिक जीवन औसत होता है.
- ये और इनका जीवनसाथी स्वंय में व्यस्त रहते हैं.
- कुल मिलाकर जीवन ठीक ठाक बिता लेते हैं.
- इनको मिथुन और कन्या राशि वालों से विवाह से बचना चाहिए.
- हीरा या स्फटिक धारण करना यहां लाभकारी होता है.
Advertisement
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 10/13
धनु-
- इनका वैवाहिक जीवन उत्तम होता है.
- हालांकि इनके जीवनसाथी के साथ इनका वैचारिक तालमेल नहीं होता.
- फिर भी वैवाहिक जीवन सफलता से निभा लेते हैं.
- इनको वृषभ, तुला और कुंभ राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- तुलसी के नीचे दीपदान से यहां लाभ होता है.

सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 11/13
मकर-
- यहां वैवाहिक जीवन औसत सा ही रहता है.
- शुरुआत में तो कई बार रिश्ता टूटने की भी नौबत आ जाती है.
- इनका जीवनसाथी समझदार और संवेदशील होता है.
- इनको सिंह, वृश्चिक और धनु राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- शिव जी की उपासना यहां लाभकारी होती है.
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 12/13
कुंभ-
- इनका वैवाहिक जीवन आमतौर पर अच्छा नहीं होता.
- प्रेम के बावजूद वैवाहिक जीवन में जबरदस्त तालमेल का अभाव होता है.
- कभी कभी इनकी चंचलता भी समस्या दे देती है.
- इनको कर्क और सिंह राशि वालों से विवाह नहीं करना चाहिए.
- सुखद वैवाहिक जीवन के लिए सूर्य जी उपासना अचूक फल देती है.
सफल विवाहिक जीवन के पीछे होता है इन ग्रहों का हाथ, करें ये उपाय
  • 13/13
मीन-
- इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.
- इनका जीवनसाथी समझदार और ईमानदार होता है.
- यहां अगर समस्या आती है तो केवल धन की वजह से
- इनको वृषभ, तुला तथा कुंभ राशि से विवाह करने से बचना चाहिए.
- सुखद वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारे पौधे लगाएं और देखभाल करें.

Advertisement
Advertisement