सुल्तान अहमद मस्जिद (इस्तानबुल)-
इस्तानबुल की इस मस्जिद को ब्लू मस्जिद भी कहा जाता है. इस मस्जिद का इतिहास काफी पुराना है. मस्जिद को ऑटोमन एंपायर खिलाफत उस्मानिया के दौर में 1609 में बनाया गया था. मस्जिद के गुंबदों में नीले रंग के टाइल्स लगी हुई हैं, इसी वजह से इसे ब्लू मस्जिद कहा जाता है.