scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न

नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 1/6
शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग शक्ति स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि को लेकर पूरे देश के भक्तों में उत्साह है. इस दौरान पूरी श्रद्धा और आस्था से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि के पूजन सामग्री में इन 5 वस्तुओं का इस्तेमाल करने से मां प्रसन्न होती हैं.
नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 2/6
लौंग
लौंग एक बड़ा चमत्कारी मसाला है. देवी पूजन और तंत्र साधना में इसका विशेष प्रयोग होता है. मान्यता है कि पूजा में लौंग के प्रयोग से सारी मनोकामना पूरी होती है. नवरात्रि में रोज देवी को मनोकामना कहकर दो लौंग अर्पित करें. शीघ्र विवाह के लिए नवरात्रि में देवी को नौ लौंग की माला अर्पित करें. नवरात्रि में लौंग घिसकर देवी को तिलक करें. इसके बाद वही तिलक स्वयं को लगाएं इससे आपके शत्रु और विरोधी शांत होंगे.

नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 3/6
पान का पत्ता
पान के साबुत पत्ते से भी बहुत सारी मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं. नवरात्रि में किसी भी दिन एक साबुत पान का पत्ता लें. अपनी मनोकामना कहते हुए पत्ते पर "ह्रीं" लिखें. इस पत्ते को दोनों हाथों में लेकर देवी को अर्पित करें. दशहरे के दिन इस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.

Advertisement
नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 4/6
जायफल

बड़ी से बड़ी मुसीबत को टालने के लिए जायफल अचूक होता है. नवरात्रि में किसी भी दिन साबुत जायफल पर सिन्दूर लगाकर देवी को अर्पित कर दें. इसके बाद रोग मुक्ति, मुकदमेबाज़ी या शत्रु शांति के लिए प्रार्थना करें. नवमी तिथि के दिन, दोपहर में इस जायफल को काटकर दो टुकड़े कर दें. दोनों टुकड़ों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. आपकी कामना पूरी होगी.

नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 5/6
सिंदूर
सिंदूर भी बहुत चमत्कारी चीज है. विवाह और वैवाहिक मामलों में इसका प्रयोग अचूक होता है. अगर पुत्री का विवाह न हो पा रहा हो तो नवरात्रि में उसे नित्य प्रातः देवी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए. अगर वैवाहिक जीवन में समस्या हो तो नित्य प्रातः देवी को सिंदूर लगाने के बाद ही स्वयं की मांग भरें. नवरात्रि में देवी को सिंदूर जरूर अर्पित करें. इस सिंदूर को नियमित रूप से प्रयोग करें, लाभ होगा.

नवरात्रि में करें इन पांच चीजों का इस्तेमाल, दुर्गा मां होंगी प्रसन्न
  • 6/6
नारियल
नारियल का देवी पूजन में विशेष महत्व है. नारियल के प्रयोग से पाप ग्रह शांत होते हैं. साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. नवरात्रि में किसी भी रात को पानी वाला नारियल अपनी गोद में रखें. इसके बाद "ॐ दुं दुर्गाय नमः" का 108 बार जप करें. अगले दिन इस नारियल को बहते पानी में प्रवाहित कर दें. आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

Advertisement
Advertisement