जायफल
बड़ी से बड़ी मुसीबत को टालने के लिए जायफल अचूक होता है. नवरात्रि में किसी भी दिन साबुत जायफल पर सिन्दूर लगाकर देवी को अर्पित कर दें. इसके बाद रोग मुक्ति, मुकदमेबाज़ी या शत्रु शांति के लिए प्रार्थना करें. नवमी तिथि के दिन, दोपहर में इस जायफल को काटकर दो टुकड़े कर दें. दोनों टुकड़ों को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. आपकी कामना पूरी होगी.