जून-जुलाई के महीने में 30 दिन के भीतर तीन ग्रहण लग रहे है. 5 जून को साल के दूसरे चंद्र ग्रहण के बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण और 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा. ऐसे में शनि अपनी स्वराशि मकर में वक्री (उल्टी चाल) हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि ऐसा महासंयोग आज से तकरीबन 58 साल पहले बना था. साल 1962 में उस वक्त भी शनि मकर राशि में वक्री था और एक महीने में तीन ग्रहण लगे थे. ज्योतिषविदों का कहना है कि ये खगोलीय घटना जून-जुलाई के महीने में 5 राशि वालों पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है.