scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 1/13
नए साल में हर कोई अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव की उम्मीद करता है. 2020 में भी लोग यही चाहेंगे कि उनके लिए ये साल शुभ हो और उन्हें खूब लाभ मिले. हालांकि आपका अच्छा और बुरा समय राशियों के अनुसार भी तय होता है. आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि साल 2020 आपकी राशि पर कितना असर डालेगा.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 2/13
मेष राशि: नव वर्ष 2020 आपके लिए मध्यम रहेगा. परिवार और व्यापार में काफी शुभता अगस्त महीने के बाद से आएगी. आर्थिक स्थिति मार्च के बाद बेहतर होना शुरू होगी. हृदय रोग आपको परेशान कर सकते है इसीलिए डॉक्टर की सलाह समय समय पर जरूर लें. वर्ष 2020 को शुभ करने के लिए भगवान सूर्य को जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य दें. रविवार के दिन तांबे का बर्तन दान करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 3/13
वृषभ राशि: साल 2020 कुल मिलाकर अच्छा परिणाम देगा. जनवरी के बाद रुके हुए धन की प्राप्ति अवश्य होगी रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. वाहन बहुत ध्यान से चलाना होगा. फेफड़े के और पेट के रोग थोड़ा परेशान कर सकते है. धन और नौकरी में अगस्त के बाद लाभ ज्यादा होगा. 2020 को शुभ करने के लिए भगवान शिव और शनिदेव की पूजा करें. सारा वर्ष नेत्रहीन लोगो को मिष्ठान बांटे.
Advertisement
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 4/13
मिथुन राशि: वर्ष 2020 जीवन और करियर में बदलाव के साथ साथ सफलता भी लाएगा. इस साल वाहन और घर की प्राप्ति आसानी से होगी. मोटापे के कारण आपके शरीर मे आलस बहुत बढ़ जाएगा. बाहर के खान पान से परहेज रखे जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाएं. नववर्ष 2020 को बेहतर करने के लिए सप्ताह में एक बार सुंदरकांड का पाठ जरूर करें. हर रोज आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 5/13
कर्क राशि: वर्ष 2020 हर तरीके से सफलता देने वाला है. विदेश यात्रा के योग भी बन सकते है. पैसे का लेन देन सोच समझ कर ही करें अन्यथा धन फस सकता है. पेट और थायरॉयड की समस्या परेशानी में डाल सकती है. साल 2020 को शुभ करने के लिए चन्द्रमा और शिव की नित्य पूजा करें  पूरे वर्ष गुड़ का दान करें और सूर्य नारायन का पूजन करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 6/13
सिंह राशि: सिंह राशि वाले लोगों का 2020 वर्ष स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंता रह सकती है. परिवार में मार्च के बाद कोई मांगलिक कार्य होगा. अप्रैल तक  आंख पर चोट लगने का योग है. मार्च के बाद अगस्त महीने तक व्यापार से लाभ होगा. हो सके तो हर महीने नेत्रहीन लोगों को मीठे भोजन का दान करें और सूर्य को जल दें. सारा वर्ष तांबे के सूर्य यन्त्र की पूजा करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 7/13
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए 2020 वर्ष कुल मिलाकर उत्तम रहेगा. जनवरी 2020 में शनि की ढैया खत्म होने के कारण व्यापार में काफी फायदा होगा  जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करें. पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दिया जलाएं. परिवार में सभी लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खासतौर पर अपनी मां के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाएं. जरूरतमंद किन्नरों की वस्त्र भोजन देकर मदद करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 8/13
तुला राशि: तुला राशि वाले लोग 2020 में नया घर खरीद सकते हैं घर का परिवर्तन भी करेंगे. लोगों को इस वर्ष नया वाहन आसानी से प्राप्त हो जाएगा. मार्च 2020 के बाद व्यवसाय स्थल पर बदलाव का योग हैं. पेट से संबंधित बीमारी  अगस्त के बाद परेशान कर सकती है हो सके तो जल का सेवन ज्यादा करें. जीवनसाथी से अकारण वाद विवाद मार्च के बाद खत्म हो जाएगा. भगवान सूर्य को रोज ताँबे के लोटे से अर्घ्य दें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 9/13
वृश्चिक राशि: राशि के लोगों को 2020 की शुरुआत में मिश्रित परिणाम मिलेगा. साढ़ेसाती खत्म होने के बाद भी थोड़ा स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है इसलिए प्रातकाल जल्दी उठने और रात्रि में जल्दी सोने का प्रयास करें. धन को लेकर सारी चिंताएं खत्म होगी संपूर्ण वर्ष माथे पर केसर का तिलक करें. जीवन साथी के साथ सारे वाद-विवाद खत्म होंगे. संपूर्ण वर्ष 2020 सुंदरकांड का पाठ करें.
Advertisement
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 10/13
धनु राशि: 2020 मे साढ़ेसाती का प्रभाव कहीं ना कहीं स्वास्थ्य को लेकर चिंतित कर सकता है. बृहस्पति का शुभ प्रभाव ना मिलने के कारण मानसिक संतुलन थोड़ा बिगड़ सकता है. मई 2020 के बाद थोड़ा स्वास्थ्य में सुधार होगा. लेकिन घर में कोई ना कोई मांगलिक कार्य अवश्य करवाएं. संपूर्ण वर्ष विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ प्रातः काल अवश्य करें. रविवार के दिन मीठे भोजन का दान अवश्य करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 11/13
मकर राशि: जनवरी 2020 में मकर राशि में शनि का प्रवेश धन को लेकर परेशानी खत्म करेगा. इस वर्ष उत्तम संतान प्राप्ति का योग बना हुआ है. त्वचा और पेट की समस्याओं का ध्यान रखें. खानपान में लापरवाही से बचें. पूरा वर्ष हनुमान जी की पूजा आपके लिए मंगलकारी रहेगी. घर की दक्षिण दिशा में हमेशा बड़े बुजुर्गों की तस्वीर लगाएं.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 12/13
कुंभ राशि: जनवरी 2020 से कुंभ राशि की साढ़ेसाती आरम्भ होगी लेकिन इस वर्ष स्वास्थ्य की चिंता होगी. रुके धन की प्राप्ति में बाधा आएगी और सारी इच्छाएं पूरी होने में समय लगेगा. नौकरी-व्यवसाय के मामले में विदेशी यात्रा के योग अगस्त के बाद बन सकते हैं. धन के लेन-देन को लेकर सतर्क रहें इस साल  मित्रों से थोड़ा अनबन का योग है. सारा साल भगवान शिव और मां दुर्गा की पूजा करें. सम्पूर्ण वर्ष पिता समान लोगों के चरण स्पर्श करें.
आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा 2020, फायदा या समस्याएं?
  • 13/13
मीन राशि: 2020 में मीन राशि के लोग भाग्य की ओर से काफी कुछ प्राप्त करेंगे. सगे भाई-बहनों से संबंध बेहतर होंगे और वाद-विवाद खत्म होंगे. धार्मिक स्थल पर यात्रा करने का योग है. जरूरतमंद लोगों को घर का शुद्ध भोजन अवश्य कराएं. मार्च 2020 के बाद करीयर में सफलता मिलेगी. सारा साल विष्णु भगवान को पीले फूल चढ़ाएं और नारायण कवच का पाठ करें. आदित्य हृदय स्तोत्र  का पाठ करें.
Advertisement
Advertisement