मेष राशि: नव वर्ष 2020 आपके लिए मध्यम रहेगा. परिवार और व्यापार में काफी शुभता अगस्त महीने के बाद से आएगी. आर्थिक स्थिति मार्च के बाद बेहतर होना शुरू होगी. हृदय रोग आपको परेशान कर सकते है इसीलिए डॉक्टर की सलाह समय समय पर जरूर लें. वर्ष 2020 को शुभ करने के लिए भगवान सूर्य को जल में लाल चंदन डालकर अर्घ्य दें. रविवार के दिन तांबे का बर्तन दान करें.