रूस से महाकुंभ में पहुंचीं नताशा भारतीय वेशभूषा में नज़र आईं. इस दौरान वो भारतीय वेशभूषा के साथ 'हरे राम हरे कृष्ण' भजन पर झूमते हुए भी नज़र आईं. वहीं कोलंबो से आए कार्तिक ढोल बजाकर हरे राम हरे कृष्ण कीर्तन का पाठ करते दिखे.