scorecardresearch
 

Vastu Tips: घर में शिवजी की तस्‍वीर लगाते वक्त न करें ये गलतियां, पड़ सकती हैं भारी

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के हिसाब से घर में देवी-देवताओं की मूर्ति लगाने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) नहीं आती, लेकिन मूर्तियों को लगाने के जो नियम हैं उनका पालन करना जरूरी है. भगवान शिव सौम्य आकृति और रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं. वास्तु के अनुसार जानते हैं कि घर में शिवजी की तस्वीर या प्रतिमा रखते समय किन बातों का ध्यान रखें.

Advertisement
X
Vastu Tips Related To Lord Shiva: वास्तु टिप्स
Vastu Tips Related To Lord Shiva: वास्तु टिप्स

वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) के नियमों के अनुसार घर में भगवान के प्रतीक चिह्न, मूर्ति या फोटो रखने से सकारात्मकता (positivity) बढ़ती है. बुरा समय जल्दी टलने के साथ कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं. शिवपुराण में बताया गया है कि शिवजी की इच्छा से ही इस संपूर्ण सृष्टि की रचना ब्रह्माजी द्वारा की गई है. इसी वजह से अधिकतर लोग शिवजी की तस्वीर या मूर्ति घर में जरूर रखते हैं. वास्तु के अनुसार जानते हैं कि घर में शिवजी की तस्वीर या प्रतिमा रखते समय किन बातों का ध्यान रखें.

भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है. भगवान शिव सौम्य आकृति और रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में देवी-देवताओं की मूर्ति लगाने से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) नहीं आती लेकिन मूर्तियों को लगाने के जो नियम हैं उनका पालन करना जरूरी है. यदि गलत दिशा या गलत तरीके से घर में भगवान की मूर्ति या प्रतिमा लगी हो तो जीवन में परेशानी का कारण बन सकती है.

  • ध्यान रखें कि जिस तस्वीर में भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ हों यानी पूरे परिवार के साथ हों तो वो घर में लगाना शुभ होता है. इससे घर में कलह एवं विवाद नहीं होता. साथ ही घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

  • भगवान शिव का निवास कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में है. इस कारण शिवजी की मूर्ति या तस्वीर उत्तर दिशा में लगाना श्रेष्ठ रहता है. भगवान शिव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं लगाएं जिसमें भोले शंकर क्रोध मुद्रा में हों. ये विनाश का प्रतीक है.
  • घर की उत्तर दिशा में शिवजी की तस्वीर या मूर्ति ऐसी जगह पर लगानी चाहिए जहां घर में आने-जाने वाले सभी लोग महादेव के दर्शन कर सकें. ऐसे में लोगों से आपके रिश्ते हमेशा अच्छे रहते हैं.
  • जिस तस्वीर में शिवजी खुश दिख रहे हों वो घर में लगानी शुभ मानी जाती है. नंदी पर विराजित शिवजी की तस्वीर लगाने से घर के बच्चों का ध्यान बढ़ता है.
  • शिवजी की तस्वीर एवं मूर्ति जिस स्थान पर लगी हो वो साफ-सुथरा होनी चाहिए. शिवजी के आस-पास गंदगी होने से घर के दोष बढ़ सकते हैं. जिससे धन-पैसे की हानि हो सकती है.
  • भगवान शिव की खड़ी मुद्रा की तस्वीर कभी भी अपने घर या ऑफिस में नहीं लगानी चाहिए.


 

Advertisement
Advertisement