कन्या (Virgo):-
Cards:- Wheel of Fortune
आपके जीवन में परिवर्तन होने जा रहा है. पूर्व की स्थितियों में आप काफी दुविधापूर्ण परिस्थिति से गुजर रहे थे. आपको समझ नहीं आ रहा था कि किस तरह आप अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राह ढूंढे. हालाकि आप जिस भी कार्य को करने की कोशिश करते थे उससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आप प्राप्त करते थे. आप जिस भी कार्य को शुरू करने की कोशिश कर रहे थे वह थोड़े समय पश्चात विफल हो रहा था. अब परिस्थितियां आपके लिए बदलने जा रही हैं. आपको पूर्व में सफलता नहीं मिली है लेकिन अपने कठिन परिश्रम और मेहनत किया है. परिणाम के तौर पर आप जिस भी कार्य करने की योजना को बना रहे हैं वह आपको सफलता की तरफ ले जाएगी. अब आपके सामने उन्नति के अनेक अवसर आएंगे, इनमें से सर्वश्रेष्ठ अवसर का चयन कर आप खुद को सफलता के करीब ले जा सकते हैं .
आपकी आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे पहले से अच्छी होने लगेगी. यदि किसी आर्थिक परेशानी में डूबे हुए थे तो उससे भी उभर जाएंगे. सब कुछ बहुत शीघ्रता से होगा. आपके लिए यह किसी जादू की तरह लगेगा. आप इसे ईश्वर का चमत्कार मानेंगे. आपकी आस्था और भक्ति भाव ईश्वर में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आप जानते हैं की कठिन परिस्थितियों से निकालकर आपको ईश्वर ने ही सब कुछ अच्छा दिया है और आप उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं. कभी कभी हम एक छोटी सी आशा की किरण के सहारे आगे बढ़ते जाते हैं. सकारात्मक सोच हमें कभी भी हार मानने नहीं देती है. यह सोच आपको एक दिन हमे मनोनुकूल सफलता मिल ही जाती है.