scorecardresearch
 

Shukra Gochar 2023: शुक्र के गोचर से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, 25 दिनों तक होगा बंपर लाभ

Shukra Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शुक्र को धन, वैभव, सुख, ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. 15 फरवरी 2023 को शुक्र मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र के इस राशि परिवर्तन से किन जातकों को लाभ होने वाला है.

Advertisement
X
शुक्र गोचर 2023
शुक्र गोचर 2023

Shukra Rashi Parivartan 2023: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र के प्रभाव से जीवन में सुख समृद्धि आती है. शुक्र को भाग्य का स्वामी कहा जाता है. शुक्र 15 फरवरी 2023, बुधवार को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र मीन राशि में 25 दिनों तक रहेंगे. उसके बाद शुक्र मेष राशि में 12 मार्च को चले जाएंगे. शुक्र मीन राशि में शाम 07 बजकर 43 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हमारे जीवन को शुक्र बहुत ज्यादा प्रभावित करता है. शुक्र की वजह से ही जीवन में धन और वैभव आता है. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र के मुताबिक कि शुक्र का ये राशि परिवर्तन किन जातकों के लिए लकी साबित होगा.

1. मेष

शुक्र का ये राशि परिवर्तन मेष राशि से बारहवें घर में हो रहा है. मेष राशि वालों के जीवन में लग्जरी बढ़ेगी. सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. खर्च भी बढ़ेंगे. अपने बजट को देखकर ही खर्च करें. सेहत के मामले में विशेष रूप से सावधान रहना होगा. लंबी दूरी की यात्रा से मेष राशि वालों को बचना होगा. 

2. वृष

वृष राशि के स्वामी शुक्र ही है. शुक्र वृषभ राशि के ग्यारहवें घर में गोचर कर रहा है. वृषभ राशि वालों को धन लाभ होगा. उन्नति के अवसर शुक्र के इस राशि परिवर्तन से मिलेंगे. शुक्र का ये राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी है. इस समय किसी भी काम को लेकर घंमड न दिखाएं. 

3. मिथुन 

मिथुन राशि का स्वामी बुध है. मिथुन राशि के दसवें घर से मिथुन का ये गोचर होने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी. भाग्य का साथ आपको प्राप्त होगा. मान सम्मान और बढ़ेगा. समय आपके लिए अनुकूल है इसलिए मिथुन राशि वालों को इस समय का लाभ उठाना होगा. 

Advertisement

4. कर्क

शुक्र का यह गोचर कर्क राशि के नवें भाव यानी भाग्य भाव में होगा. शुक्र के इस गोचर से कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी. इस दौरान नौकरीपेशा जातक अपने वेतन में वृद्धि या पदोन्नति में हासिल करेंगे. वहीं व्यापार से जुड़े लोग भी इस अवधि में अच्छा लाभ अर्जित करेंगे. जो छात्र इस समय एग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी इस समय सफलता प्राप्त होगी. जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं उन्हें भी इस समय लाभ होगा.

5. सिंह

शुक्र का यह गोचर सिंह राशि के आठवें भाव में होगा. यह गोचर सिंह राशि वालों के लिए काफी अनुकूल साबित होगा. इस दौरान उम्मीद से अधिक धन लाभ की संभावना है. साथ ही पूर्व में किए गए निवेश का भी अच्छा फल आपको प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. धर्म-कर्म के कामों में आपका मन लगेगा. व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी.

6. कन्या

शुक्र का यह गोचर कन्या राशि के सातंवे भाव में होगा. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे. यदि आप पूर्व में कोई समस्या का सामना कर रहे हैं तो वह भी दूर होगी. इस दौरान आप खुशी महसूस करेंगे. अपने पार्टनर के नाम से यदि आप कोई बिजनेस करते हैं या उनके साथ मिलकर कोई काम कर रहे हैं तो इस दौरान उस कार्य में अपार सफलता मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति की स्थिति बन सकती है. इस अवधि में आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा.

Advertisement

7. तुला

तुला राशि का स्वामी शुक्र मीन राशि में जा रहा है. तुला राशि वाले आने वाले 15 दिनों में अपने खर्चों को नियंत्रण में रखें. सेहत के मामले में सावधान रहें. कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहें. लड़ाई झगड़े से सावधान रहें क्योंकि इससे तुला राशि के लोगों को हानि हो सकती है. छात्रों को सफलता प्राप्त हो सकती है. 

8. वृश्चिक

शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि के पांचवे भाव में होगा. इस दौरान आपको नई बिजनेस डील्स करने के मौके मिलेंगे. रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा. नौकरीपेशा लोग नई चीजें सीखेंगे और अपने कौशल में सुधार करेंगे. यह समय आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है.

9धनु 

धनु राशि वाले अगर प्रॉपर्टी के मामलों में इस समय थोड़ा सावधान रहें. परिवारवालों से सलाह आवश्य लें. स्वभाव में किसी तरह का अहंकार न आए, इस समय इस बात का विशेष ध्यान रखें. अगर धनु राशि वाले विनम्र हो चलेंगे तो विनम्रता आपके कार्यों में आवश्य दिखेगी. 

10. मकर

मकर राशि वालों के लिए शुक्र का ये गोचर शुभ रहेगा. आपके पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा. धन दिलाने वाला होगा. मकर राशि वालों को इस एक्टिव होकर काम करने की जरूरत है. 

11. कुंभ

Advertisement

शुक्र का यह गोचर कुंभ राशि के दूसरे भाव में होगा. पारिवारिक जीवन भी बेहतर बना रहेगा. इसके अलावा इस अवधि में लंबी यात्राओं से धन लाभ के योग बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आर्थिक रूप से स्थिरता लेकर आएगा और आप पैसे बचाने में भी सक्षम होंगे. 

12. मीन

शुक्र का यह गोचर मीन राशि के पहले भाव में होगा. शुक्र के इस गोचर से आप खुद में बड़ा बदलाव महसूस करेंगे. लोग आपकी वाणी से प्रसन्न होंगे. यदि आप किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे थे तो अब आपको उससे निजात मिल जाएगी. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से आपके संबंध बेहतर होंगे. जो लोग व्यापार कर रहे हैं वे इस दौरान अच्छा लाभ अर्जित करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement