scorecardresearch
 

Shukra Gochar: संक्रांति से पहले 3 राशियों पर मेहरबान शुक्र, मिलेगा धन-वैभव का वरदान

Shukra Gochar: शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, सुख-सुविधा, आकर्षण, कला, विलासिता, भोग, दांपत्य जीवन और धन का कारक ग्रह माना जाता है. इसलिए जब भी शुक्र का गोचर होता है, तो इसका प्रभाव व्यक्ति के निजी जीवन, रिश्तों और आर्थिक स्थिति पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.

Advertisement
X
3 राशियों को मिलेगा शुक्र का आशीर्वाद. (Photo: ITG)
3 राशियों को मिलेगा शुक्र का आशीर्वाद. (Photo: ITG)

Shukra Gochar Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, सुख-सुविधा, भौतिक आनंद, आकर्षण और धन का कारक माना जाता है. जब भी शुक्र अपनी राशि बदलते हैं, तो इसका असर व्यक्ति के निजी जीवन से लेकर आर्थिक स्थिति तक देखने को मिलता है. आमतौर पर शुक्र का गोचर शुभ फल देने वाला माना जाता है, विशेषकर तब जब वे किसी शुभ राशि में प्रवेश करते हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार, सुख और वैभव के दाता शुक्र ग्रह 27 दिसंबर शनिवार की सुबह 07:50 बजे वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. धनु राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान हैं और शुक्र के वहां पहुंचते ही सूर्य-शुक्र की युति बनेगी. इस विशेष संयोग से शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है, जिसे ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है.

धनु राशि में बना यह शुक्रादित्य योग निवेश, व्यापार और आर्थिक निर्णयों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस दौरान पैसों से जुड़े फैसले फायदेमंद होंगे. हालांकि इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह योग विशेष रूप से शुभ फल देने वाला रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय प्रगति और सुखद बदलावों से भरा रहेगा. शुक्रादित्य योग करियर में उन्नति और आर्थिक मजबूती दिला सकता है. धन से जुड़े निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे. प्रेम जीवन और वैवाहिक संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार और मित्रों के साथ बिताया गया समय आनंददायक रहेगा. कला, रचनात्मकता और सौंदर्य से जुड़े क्षेत्रों में सफलता के संकेत हैं.

Advertisement

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर नए अवसरों का द्वार खोल सकता है. निवेश और व्यापार से जुड़े मामलों में लाभ मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. वैवाहिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन दिखेगा.आपके प्रयासों की सराहना होगी. पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा. नई योजनाएं और सीखने के अवसर भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर आर्थिक और मानसिक दोनों स्तरों पर राहत लेकर आएगा. नौकरी या व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.  संसाधनों में वृद्धि होगी. पारिवारिक और मित्र संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. नए निवेश से लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव में कमी आएगी. पुरानी अड़चनें दूर होंगी. नए अवसर सामने आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement