scorecardresearch
 

June 2025 Monthly Horoscope: जून का महीना आज से हुआ शुरू, इन 5 राशियों की पलट जाएगी किस्मत

Monthly Rashifal June 2025: साल 2025 का छठा महीना जून आज से शुरू हो चुका है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल 2025 का छठा महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए जून का महीना कैसा रहने वाला है.

Advertisement
X
जून 2025 मासिक राशिफल
जून 2025 मासिक राशिफल

जून 2025 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal june 2025): साल 2025 का छठा महीना जून आज से शुरू हो चुका है. यह महीना कई बड़े त्योहारों जैसे गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी, ज्यष्ठ मास की पूर्णिमा, मिथुन संक्रांति, योगिनी एकादशी, गुप्त नवरात्र और जगन्नाथ यात्रा को लेकर आ रहा है. साथ ही, इस महीने में कई में बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है जिसकी वजह से यह महीना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो चलिए पंडित  प्रवीण मिश्र से जानते हैं कि जून का महीना किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है और किन राशियों के लिए अशुभ. 

1. मेष का जून महीने का राशिफल (Aries June 2025 Rashifal)

जून का महीने मेष वालों के लिए शुभ रहेगा. छात्रों को अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी. कोर्ट केस से संबंधित या कोई वाद विवाद, उसमें आपको विजय की प्राप्ति होगी. उधार के लेनदेन से बचें. नेगेटिव विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें. विरोधियों से सावधान रहें. मान सम्मान को लेकर के सजग रहने की आवश्यकता होगी. 

2. वृषभ का जून महीने का राशिफल (Taurus June 2025 Rashifal) 

जून का महीना वृषभ वाले योजना के साथ काम करेंगे तो सफलता मिलेगी. शिक्षा में अच्छा फायदा होगा. नौकरी और कारोबार में अच्छे नतीजे मिलेंगे. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी. इस महीने पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. प्रेम संबंध पहले से मजबूत होगा. स्वास्थ्य के मामले में यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा.

Advertisement

3. मिथुन का जून महीने का राशिफल (Gemini June 2025 Rashifal)  

मिथुन राशि के जातकों को इस महीने कुछ क्षेत्रों में कामयाबी मिलेगी तो कई मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. नौकरी के क्षेत्र में अच्छे परिणाम होंगे. तबादले के योग बनेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी और कारोबार से आमदनी बढ़ेगी और बचत होने की भी संभावना है.
 
4. कर्क का जून महीने का राशिफल (Cancer June 2025 Rashifal) 

कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना चुनौतियों भरा रहेगा. नौकरी को लेकर परेशान हो सकते हैं. परिवार में तनाव रहेगा. स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. आर्थिक मोर्चे पर भी आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. खर्चों पर नियंत्रण रखें और सोच समझकर ही निवेश करें.

5. सिंह का जून महीने का राशिफल (Leo June 2025 Rashifal)  

सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है. कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी तो कुछ क्षेत्रों में परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. नौकरी के मामले में आत्मविश्वास बढ़ेगा. प्रमोशन मिल सकता है. विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर अपना प्रयास बढ़ाएंगे. पार्टनर के साथ झगड़े बढ़ सकते हैं. 

6. कन्या का जून महीने का राशिफल (Virgo June 2025 Rashifal) 

कन्या राशि के लिए यह महीना थोड़ा चिंताजनक रहेगा. इस महीने आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. विद्यार्थियों की मुश्किल बढ़ेगी. सफलता के लिए संघर्ष करना होगा. परिवार में तनाव बढ़ेगा. कारोबार और व्यापार में आर्थिक हानि हो सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.  

Advertisement

7. तुला का जून महीने का राशिफल (Libra June 2025 Rashifal) 

तुला राशि के लिए यह महीना कई क्षेत्रों में सफलता लेकर आएगा. नौकरी में सफलता के योग हैं. भाग्य और कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. आमदनी बढ़ेगी और बिजनेस में आर्थिक लाभ होगा. प्रेम संबंध में भी तनातनी बढ़ सकती है. संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में अनबन हो सकती है. 

8. वृश्चिक का जून महीने का राशिफल (Scorpio June 2025 Rashifal) 

वृश्चिक राशि के लिए यह महीना कई मामलों में सफलता लेकर आएगा. नौकरी और कारोबार में सफलता मिलेगी. व्यापार में में विकास होगा. विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है. घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपको बिजनेस में फायदा होगा.  

9. धनु का जून महीने का राशिफल ( Sagittarius June 2025 Rashifal) 

धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना कई क्षेत्रों में खुशखबरी लेकर आएगा. नौकरी के मामले में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कारोबार में भी तरक्की होगी. विद्यार्थियों को पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. घर-परिवार में सुख शांति रहेगी. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. खर्चों में भी कमी आएगी. 

10. मकर का जून महीने का राशिफल (Capricorn June 2025 Rashifal)  

मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आपका बनता हुआ काम बिगड़ जाएगा. घर-परिवार में तनाव का सामना करना होगा. खर्चों आपकी मुश्किल बढ़ाएंगे. किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है.

Advertisement

11. कुंभ का जून महीने का राशिफल (Aquarius June 2025 Rashifal) 

विद्यार्थियों के लिए यह महीना ज्यादा अच्छा नहीं होगा. दांपत्य जीवन में भी परेशानी आ सकती है. धन का आगमन बना रहेगा, लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ किसी मसले पर विवाद हो सकता है. 

12. मीन का जून महीने का राशिफल (Pisces June 2025 Rashifal) 

मीन राशि के लिए यह महीना नया जोश लेकर आ सकता है. नौकरी में सफलता मिलेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा. घर-परिवार को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. ज्यादातर जातकों की लव लाइफ शानदार रहेगी. इस दौरान आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी. मेहनत के अनुरूप धन प्राप्ति होगी. अपने काम की वजह से आप सम्मानित किए जा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement