Holi 2023 Lucky Color: होली का त्योहार आ चुका है. आज 7 मार्च को होलिका दहन और कल 8 मार्च को धुलेंडी यानी रंग खेलने वाली होली है. ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए एक शुभ रंग तय किया गया है. यदि होली पर आप इस रंग का प्रयोग करें तो निश्चित ही आपको पूरे साल गुडलक मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस होली पर किस रंग लकी रंग के साथ होली खेलें.
मेष और वृश्चिक राशि
मेष और वृश्चिक राशि पर मंगल का शासन होता है और मंगल का रंग लाल होता है. इसलिए होली पर इन दोनों राशियों के जातक लाल रंग के गुलाल का प्रयोग करें तो उचित होगा. आप नारंगी या गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.
वृष और तुला राशि
अगर आपकी राशि वृषभ या तुला है तो आपके लिए सफेद या गुलाबी रंग सबसे शुभ रहेगा. आपकी राशि का स्वामी शुक्र होता है. यह ग्रह शांति प्रिय माना जाता है. वृषभ और तुला राशि के जातक गुलाबी और सफेद रंग से होली खेल सकते हैं. आप चाहें तो सफेद की जगह चमकीले रंग का प्रयोग भी कर सकते हैं.
कन्या और मिथुन राशि
कन्या और मिथुन राशि के जातकों के लिए हरे रंग को शुभ माना जाता है. इन दोनों राशियों के स्वामी बुध देव होते हैं. इस ग्रह की राशियों के लिए हरे रंग को शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जब इन राशियों के जातक हरे रंग का प्रयोग करते हैं तो जीवन में खुशहाली आती है. हालांकि आप हरे के अलावा नारंगी और पीले रंग के साथ भी होली खेल सकते हैं.
मकर और कुंभ राशि
न्याय देव शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं. काला और नीला इनका शुभ रंग होता है. इसलिए होली के दिन आप काले, नीले या बैंगनी रंग से होली खेल सकते है.
धनु और मीन राशि
देव गुरु बृहस्पति को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है. इन राशियों का संबंध भगवान विष्णु से हैं. और भगवान विष्णु को पीला व केसरिया रंग बहुत प्रिय है. इसलिए होली के दिन धनु और मीन राशि के जातक इन दोनों रंगों के साथ होली खेल सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है और इस राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद है. इसलिए आप सफेद या चमकीले रंग के साथ होली खेलें तो उत्तम होगा.
सिंह राशि
ग्रहों के राजा सूर्य सिंह राशि के स्वामी होते हैं. अमूमन इन राशि के जातक आक्रामक रवैये के माने जाते हैं. इस राशि के जातकों के लिए लाल, नारंगी और पीला रंग शुभ होता है. इसलिए आप इन तीनों में से किसी भी रंग के साथ होली खेल सकते हैं.