Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण इस साल 08 नवंबर को लगने वाला है. ये एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा जो मेष राशि में लगेगा. चूंकि ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा, इसलिए यहां सूतक काले के नियम भी मान्य होंगे. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में मंगलवार, 08 नवंबर को शाम 05 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 20 मिनट तक दिखाई देगा. ज्योतिषविदों की मानें तो आगामी चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहों की एक बेहद विशेष स्थिति बन रही है, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा.
कैसी रहेगी ग्रहों की चाल?
ज्योतिषविदों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के वक्त अमूमन चंद्रमा के साथ केतु रहता है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इस स्थिति को बहुत अच्छा नहीं माना जाता है. चंद्र ग्रहण के समय मंगल, शनि, सूर्य और राहु आमने-सामने होंगे. वहीं तुला राशि में चंद्रमा, शुक्र, बुध और सूर्य की युति बनी रहने वाली है. इसके अलावा शनि देव कुंभ राशि में पंचम और मिथुन राशि में नौवें भाव मंगल की युति रहेगी. शनि-मंगल के आमने-सामने रहने से षडाष्टक योग, नीचभंग राजयोग और प्रीति योग बन रहा है. आइए जानते हैं कि चंद्र ग्रहण और ग्रहों की ऐसी चाल 08 नवंबर को सभी राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगी.
मेष- मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी है. संयोगवश चंद्र ग्रहण भी इसी राशि में लगने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों के लिए ये चंद्र ग्रहण बहुत शुभ नहीं माना जा रहा है. क्रोध और भय की समस्या सता सकती है.
वृष- साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि के जातकों के लिए भी बहुत अच्छा नहीं माना जा रहा है. आपको अचानक धन संकट का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को ये चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम दे सकता है. आपको करियर-कारोबार में शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
कर्क- साल के आखिर चंद्र ग्रहण के दिन बन रही ग्रहों की स्थिति कर्क राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएगा. आपके नौकरी-व्यापार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
सिंह- मान-सम्मान पर संकट आ सकता है. ऐसे कार्यों को करने से बचना चाहिए, जिसके चलते भविष्य में अपमानित न होना पड़े.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को इस दौरान थोड़ी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. चंद्र ग्रहण के दिन ये लोग विशेष रूप से सावधान रहें.
तुला- चंद्र ग्रहण के चलते तुला राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. पारिवारिक परेशानियां आपको चिंता में डाल सकती हैं.
वृश्चिक- 08 नवंबर के चंद्र ग्रहण से वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत चिंता करने की आवश्यकता है. वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन सामान्य की तरह ही रहेगा. हालांकि चंद्र ग्रहण के सूतक काल में नियमों का पालन करते रहें.
धनु- धनु राशि वालों को इस चंद्र ग्रहण से बहुत ज्यादा संभलकर रहना होगा. आपको समस्याओं और तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
मकर- मकर राशि वाले भी इस चंद्र ग्रहण में थोड़ा संभलकर रहें. ग्रहण के सूतक काल से लेकर चंद्र ग्रहण के समापन तक घर से निकलना एवॉइड करें और इस दौरान कोई व्यापारिक डील भी न करें.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को इस चंद्र ग्रहण से कोई समस्या नहीं होने वाली है. आपके धन, कारोबार और करियर पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
मीन- साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मीन राशि वालों के लिए परेशानी भरा हो सकता है. आपको अचानक धन का नुकसान हो सकता है. खर्चों पर नियंत्रण साधने का प्रयास करें.