रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होलिकोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है क्योंकि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते इस पर्व को काफी एहतियात के साथ मनाया गया. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल होली का पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार 17 मार्च को होलिका दहन होगा और 18 मार्च को रंग खेला जाएगा. पंडित प्रवीण मिश्र की ज्योतिषीय गणना के अनुसार 17 मार्च को रात 09.20 से 10.31 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इस मूहुर्त में होलिका दहन करना शुभ रहेगा.