ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) की. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है. यानी दीपावली के ठीक अगले दिन हर वर्ष ये आता है. इसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें गायों की भी पूजा की जाती है. गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप भी कहा गया है. आगे जानिए गोवर्धन पूजा का महत्व, गोवर्धन पर्वत के पूजा की कथा क्या है, इसकी पूजन विधि और शुभ मुहूर्त (Muhurat). साथ ही आज जानेंगे कि मनोकामना पूर्ति के लिए जाएं, लेकिन कार्यक्रम की शुरूआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.