scorecardresearch
 
Advertisement

Chhath Puja पर सूर्य को इन चीजों का लगाते हैं भोग, जान‍िए अर्ध्य देने की कैसे करें तैयारी

Chhath Puja पर सूर्य को इन चीजों का लगाते हैं भोग, जान‍िए अर्ध्य देने की कैसे करें तैयारी

दिवाली के बाद सबसे ज्यादा छठ महापर्व की ही चर्चा होती है. नहाय खाय से शुरू होने वाली छठ पूजा इस साल आठ नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 11 नवंबर तक चलेगी. उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि यह पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा पर्व है, इसी दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सूप-दउरा सजाकर छठ घाट पर लोग पहुंचते हैं, उसके बाद छठ घाट पर सूर्यास्त से कुछ देर पहले व्रती को पानी में उतरना होता है और सूर्यास्त से पहले सूप पर चढ़े प्रसाद को सूर्यदेव के सामने रखकर अर्घ्य अर्पण किया जाता है. शाम का अर्घ्य अर्पण करने के बाद सूप के प्रसाद को उतारकर एक तरफ रख लिया जाता है और फिर सुबह के अर्घ्य के लिए उसी सूप को साफ कर तैयार कर लिया जाता है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement