scorecardresearch
 

Ratha Saptami 2022: रथ सप्तमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

आज रथ सप्तमी है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी या अचला सप्तमी व्रत रखा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, माघ शुक्ल सप्तमी तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ एवं सारथी अरुण के साथ प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशमय किया था.

Advertisement
X
रथ सप्तमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
रथ सप्तमी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस दिन को सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है
  • सप्तमी तिथि भगवान सूर्य को समर्पित होती है

Ratha Saptami 2022: सप्तमी तिथि भगवान सूर्य को समर्पित होती है. माघ महीने में शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी या माघ सप्तमी के नाम से जाना जाता है. रथ सप्तमी को भगवान सूर्य देव के जन्म के रूप में भी मनाया जाता है. इसलिए इस दिन को सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस बार यह त्योहार 7 फरवरी 2022 यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा और व्रत करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करने से जाने-अनजाने, वचन से, शरीर से, मन से, वर्तमान जन्म में और पिछले जन्मों में किए गए सात प्रकार के पाप धुल जाते हैं.

रथ सप्तमी 2022 शुभ मुहूर्त  (Rath Saptami 2022 Shubh Muhurat)

सप्तमी तिथि 07 फरवरी, 2022 को सुबह 04:37 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन 08 फरवरी, 2022 को सुबह 06:15 बजे समाप्त होगी. इस दिन  पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:22 से सुबह 7:06 बजे तक रहेगा. 

रथ सप्तमी का महत्व

रथ सप्तमी पर सूर्य देव की पूजा के विधान है. ज्योतिष में सूर्य को प्रतिरक्षा का कारक माना गया है. ऐसे में इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित देने और पूजा करने से जातकों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होती हैं. जातक की प्रतिरक्षा में सुधार होता है और स्वस्थ शरीर का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

रथ सप्तमी पूजा विधि (Ratha Saptami 2022 Puja Vidhi)

- इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें. 
- इसके बाद ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें.
- इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए लोटे में जल लें और उसमें  लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् और शक्कर मिलाएं. 
- इसके बाद धूप या अगरबत्ती और दीपक जलाकर सूर्य देव की पूजा करें. 
- इसके बाद सूर्य चालीसा का पाठ करें. 
- सूर्य देव को अनार और लाल रंग की मिठाईयां या फिर गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं. 
- पूजा होने के बाद जरूरतमंद लोगों को दान दें.

Advertisement

रथ सप्तमी के दिन ना करें ये गलती 

- रथ सप्तमी के दिन खुद को क्रूरता से दूर रहें और घर में शांति बनाए रखें. 
- शराब न पियें और तामसिक भोजन का सेवन न करें.
- घर का माहौल सौहार्दपूर्ण बनाये रखें।
- इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- इस दिन नमक का सेवन न करें. 

 

 

Advertisement
Advertisement