हिंदू पंचाग के अनुसार श्रावण की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण और काफी पवित्र होता है. यह सावन का अंतिम दिन है, अतः इस दिन भी शिव कृपा से तमाम वरदान पाए जा सकते हैं.
इस दिन उपाय, अगर प्रदोष काल में किये जाएं तो, हर मनोकामना पूर्ण की जा सकती है. हालांकि मनोकामना पूरी करने के लिए किए जाने वाले इन प्रयोगों को करते समय कुछ सावधानियां और नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
शीघ्र विवाह के लिए क्या उपाय करें?
- प्रदोषकाल में शिव और पार्वती की पूजा करें.
- शिव जी को चन्दन और मां पार्वती को सिन्दूर अर्पित करें.
- इसके बाद "नमः शिवाय" का यथाशक्ति जप करें.
- शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
वैवाहिक जीवन को अच्छा बनाने के लिए क्या करें?
- शाम के समय शिव पार्वती की उपासना करें.
- दोनों को संयुक्त रूप से एक रुद्राक्ष की माला अर्पित करें.
- इसके बाद निम्न मंत्र का कम से कम 3 माला जाप करें -"ॐ उमामहेश्वराभ्याम् नमः"
- वैवाहिक जीवन को अच्छा बनाने की प्रार्थना करें.
- अर्पित की हुई रुद्राक्ष की माला को अपने पास सुरक्षित रखें.
अपार धन की प्राप्ति के लिए इस दिन क्या प्रयोग करें?
- भगवान शिव के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
- इसके बाद उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें.
- सफेद मिठाई और गुलाब का इत्र भी अर्पित करें.
- इसके बाद निम्न मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें.
- "ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय"
- अर्पित किए हुए इत्र को, रोज प्रातः स्नान के बाद लगाएं.
- आपको धन का अभाव नहीं होगा.
अच्छे स्वास्थ्य और बीमारियों से मुक्ति के लिए क्या करें ?
- प्रदोषकाल में शिव मंदिर जाएं.
- शिव जी को पंचामृत अर्पित करें.
- साथ ही एक पीले रंग का रेशमी धागा भी अर्पित करें.
- इसके बाद "ॐ हौं जूं सः" का यथाशक्ति जप करें.
- भगवान से अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.
- पीले धागे को कलाई में धारण करें.