scorecardresearch
 

कानपुर में नागपंचमी पर नाग मंदिर में भक्तों का हुजूम

आज नाग पंचमी पर वैसे तो पूरे देश में नागों की पूजा की जा रही है लेकिन कानपुर में बाबा खेरेस्वर मंदिर में पूजा का विशेष विधान है.

Advertisement
X
नागपंचमी
नागपंचमी

आज नाग पंचमी पर वैसे तो पूरे देश में नागों की पूजा की जा रही है लेकिन कानपुर में बाबा खेरेस्वर मंदिर में पूजा का विशेष विधान है. यह मंदिर नागों के देवता बाबा खेरेश्वर के नाम पर बनाया गया है. यहां पर आज के दिन पूरक मंदिर में नागोंं का श्रृंगार किया जाता है.

इस दिन देश के कोने कोने से सपेरे जहां अपने अपने नागो को लेकर मंदिर में आते है वहीं इन नागों का दर्शन पूजन कर भक्त भी खुद को सौभाग्यशाली मानता है. रात के वक्त इस मंदिर में नागों का विशेष तरीके से श्रृंगार और पूजन किया जाता है.

इस मंदिर में भगवान विष्णु की भगवान शेष नाग पर खड़े विशाल प्रतिमा है. वहीं भगवान शिव के ऊपर छाया बने भगवान नाग देवता का भी शिवलिंग है. भक्त इस मंदिर में दोनों भगवानों की एक साथ पूजा कर नागपंचमी के दिन भगवान का आशीर्वाद पाते है.

Advertisement
Advertisement