scorecardresearch
 

Hanuman Jayanti 2025 kab hai: कब है हनुमान जयंती? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hanuman Jayanti 2025 kab hai: सनातन धर्म में हनुमान जयंती बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. पूरे भारत में हनुमान जयंती का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन संकटमोचन हनुमान जी की उपासना की जाती है. तो आइए जानते है कि हनुमान जयंती की सही तिथि और पूजन शुभ मुहूर्त क्या है.

Advertisement
X
हनुमान जयंती 2025 कब है?
हनुमान जयंती 2025 कब है?

Hanuman Jayanti 2025 kab hai: हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को हुआ था. वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि हनुमान जी का अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है, ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज से मुक्ति के लिए ये दिन अति विशेष होता है. इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी. 

Advertisement

हनुमान जयंती को हनुमान जन्मोत्सव भी कहा जाता है. हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है ऐसा कहते हैं कि हनुमान जी के नाम मात्रा से हर तरह का संकट और भय दूर हो जाता है. पूरे भारत में हिंदू धर्म के लोग इस दिन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं. तो आइए जानते है तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.

हनुमान जंयती 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2025 Shubh Muhurat)

इस साल हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल, शनिवार को मनाया जाएगा. इस बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इस समापन 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर होगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था, इसलिए इस दिन कई मंदिरों में भोर से सूर्योदय तक पूजा, अनुष्ठान किया, भजन, कीर्तन किया जाता है.

Advertisement

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा (Hanuman Jayanti Pujan Vidhi)

हनुमान जयंती का दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और फिर स्नान करके साफ सुथरे वस्त्र पहनें. उसके बाद हनुमान जी की पूजा की तैयारी करें. आप चाहें तो बजरंगबली की घर के मंदिर में पूजा कर सकते है या मंदिर भी जा सकते हैं. इस दिन जो कोई व्यक्ति सच्चे मन से संकल्प लेकर  हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना स्वयं हनुमान जी पूरा करते हैं. साथ ही आप हनुमान जी को उनका प्रिय भोग चढ़ाते हैं तो उनपर हनुमान जी अपनी कृपा बरसाते हैं. उनको बूंदी के लड्डू, मीठा पान, गुड़, केले का भोग जरूर लगाएं. कई भक्त इस अवसर पर उपवास भी रखते हैं. 

हनुमान जयंती का आध्यात्मिक महत्व (Hanuman Jayanti Significance)

भगवान हनुमान जी भगवान श्री के सबसे बड़े भक्त हैं. उनकी मदद से भगवान श्री राम रावण का वध कर माता सीता को अयोध्या वापस लाएं थे. भगवान के प्रति उनकी अटूट भक्ति और अपार शक्ति के लिए जाने वाले हनुमान साहस, निस्वार्थ सेवा और भक्ति के प्रतीक हैं. उनकी पूजा करने से जीवन की सारी बाधाओं दूर होती है, और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है. 

Advertisement

हनुमान जयंती के उपाय (Hanuman Jayanti Upay)

सेहत संबंधी समस्या हो तो

इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें, हनुमान जी को सिंदूर, लाल फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी के सामने हनुमान बाहुक का पाठ करें, सेहत की बेहतरी के लिए प्रार्थना करें. 

आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति के लिए

हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं, हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें, संभव हो तो इस दिन मीठी चीजों का दान भी करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement