गुणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!'
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद ने गणेशोत्सव पर एक के बाद एक ट्वीट किए. राष्ट्रति ने देशवासियों को तीन अलग-अलग भाषाओं में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी के अलावा संस्कृत भाषा में भी देशवासियों को महोत्सव की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए स्पेशल संदेश लिखा.
सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!
Wishing everyone a blessed Ganesh Chaturthi.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2019
गणपती बाप्पा मोरया !
गणेश चतुर्थीच्या सर्व देशवासीयांना हार्दिक शुभेच्छा व शुभकामना. भगवान गणेशाच्या कृपेने सर्वांना सुख,शांती व समृद्धी लाभो या सदिच्छा.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 2, 2019
गणपति बप्पा मौर्या!
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
Advertisementमेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 2, 2019
राष्ट्रपति ने अपने इन ट्वीट्स में लिखा, 'गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो-राष्ट्रपति कोविन्द'
Ganpati Bappa Morya!
Greetings and good wishes to fellow citizens on the occasion of Ganesh Chaturthi.
May the blessings of Lord Ganesh bring peace, happiness and prosperity to everyone's lives. #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 2, 2019
एकदंत लंबोदर विघ्नहर्ता श्रीगणेश का जन्मोत्सव 2 सितंबर को है और उनके जन्मोत्सव की धूम 12 सितंबर तक रहेगी. देवताओं में अग्रपूज्य रिद्धि-सिद्धी दाता गजानन की कृपा हम सब पर बनी रहे, इसलिए भाद्रपद शुक्लपक्ष की गणेश चतुर्थी पर गणेश झांकी लगाई जाती है. पूजा अर्चना स्थापना की जाती है.