सीकर में खाटूश्यामजी के मेले में भगदड़ मची है. इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर भारी भीड़ थी, जैसे ही गेट खोला गया वहां अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते भगदड़ शुरू हो गई. इस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत बताई जा रही है जिसमें से अब तक एक की शिनाख्त हो पाई है. इसके अलावा कई लोग इस हादसे में घायल भी हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया. देखें पूरी खबर.
The stampede happened at Khatushyamji's fair in Sikar, in which 3 devotees died. It is being told that there was a huge crowd at the entrance of the temple at 5 in the morning, as soon as the gate was opened there was chaos. Watch the full news.