रविवार के दिन राजस्थान को नया सीएम मिल सकता है. जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक है. इसी बैठक में नए नेता का ऐलान हो सकता है. अशोक गहलोत क्योंकि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वे सीएम पद छोड़ सकते हैं. देखें.
Today Rajasthan may get a new CM. Congress Legislature Party meeting is in Jaipur. There is a meeting of the legislature party at 7 pm. The new leader can be announced at this meeting. Watch.