फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने वहां धर्म बदलकर उससे शादी कर ली. अंजू ने अब अपना नाम भी फातिमा कर लिया है. बेटी के इस कदम पर उसके पिता का दर्द छलका है. अंजू के पिता ने कहा कि अब उससे उनका कोई रिश्ता नहीं है और वो उनके लिए मर चुकी है.