जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की मौत के बाद बुलिंग और स्कूल प्रशासन की लापरवाही के गंभीर आरोप सामने आए हैं. छात्रा के माता-पिता, शिवानी और विजय ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को स्कूल में लगातार बुली किया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की.