राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है. कई बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. मलबे के नीचे कई बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों, क्रेन और जेसीबी की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया.