राजस्थान की राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की वारदात ने सनसनी मचा दी है.
नकाबपोश चोरों ने बेहद शातिराना अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण रैकेट, सुंदर लड़कियां और हनीट्रैप... जयपुर का पीयूष बना मोहम्मद अली, अब घर वापसी की चाह
दरअसल, यह घटना जयपुर के मानबाग मुख्य मार्ग पर स्थित 'स्नेहा ज्वेलर्स' नामक दुकान में हुई. रविवार अल सुबह करीब 2:30 बजे तीन चोर एक बाइक पर सवार होकर दुकान के बाहर पहुंचे. जब सड़क पर सन्नाटा था और कोई आवाजाही नहीं थी, तभी एक चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गया जबकि बाकी दो चोर बाहर खड़े रहकर निगरानी करते रहे.
देखें वीडियो...
दुकान में घुसने के बाद चोर ने सबसे पहले शोकेस और गल्ले की तलाशी ली. उसने तिजोरी को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सका. करीब 9 मिनट तक अंदर रहकर उसने लगभग ढाई किलोग्राम चांदी की ज्वेलरी और नकदी को एक टॉवल में बांधा और बाइक पर सवार होकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
देखें वीडियो...
इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया और मौके से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है. इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.