scorecardresearch
 

उफान पर चल रही थी नदी, फिर भी नहीं माना ड्राइवर, देखते ही देखते पानी में समा गया ट्रक, Video

राजस्थान के टोंक (Tonk) में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. यहां बजरी से लदा ट्रक लेकर जा रहे चालक की लापरवाही सामने आई है. ट्रक चालक ने उफान पर चल रही सहोदरा नदी के बाद भी ट्रक नहीं रोका, नतीजा ये हुआ कि ट्रक देखते ही देखते पानी में समा गया.

Advertisement
X
पानी में डूब गया ट्रक. (Video Grab)
पानी में डूब गया ट्रक. (Video Grab)

राजस्थान के टोंक जिले (Tonk) में पिछले 36 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. मालपुरा उपखंड में बाढ़ के हालात के बीच बनास की सहयोगी नदी सहोदरा में भी उफान आया हुआ है. यहां उफान के बीच एक बजरी लादकर जा रहा ट्रक पानी में बह गया. दरअसल ट्रक चालक 

जानकारी के अनुसार, यह मामला झिराना से टोडारायसिंह को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित हमीरपुर गांव के पास सहोदरा नदी का है. यहां हमीरपुर पुलिया के पास बीती शाम एक ट्रक गुजर रहा था.

यहां देखें Video

मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को चेताया कि पानी उफान पर है, आगे जाना ठीक नहीं होगा. लोगों की इस चेतावनी को नजरअंदाज कर ट्रक चालक आगे बढ़ गया. खतरे के निशान से ऊपर चल रहे नदी के बहाव में ट्रक उतार दिया.

तेज बहाव नहीं झेल सका ट्रक, पलटकर पानी में डूबा

ट्रक जैसे ही पुलिया के बीच पहुंचा, तो वह पानी के तेज बहाव में देखते ही देखते खिलौने की तरह बह गया. पुलिया के नीचे ट्रक पलट गया. इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी दोनों जैसे तैसे ट्रक की केबिन से बाहर निकले. इसके बाद तैरते हुए कुछ दूरी पर स्थित बबूल की झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचाई.

Advertisement

इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत रस्से की मदद से दोनों को सुरक्षित निकाल लिया. बता दें कि जिला प्रशासन ने बीते दिन ही अलर्ट जारी कर कहा था कि लोग खुद को सुरक्षित रखें, पानी वाली जगहों पर न जाएं, अतिरिक्त सावधानी बरतें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement