राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में तीन सफाई कर्मचारियों की मंगलवार को सीवरेज चैंबर सफाई करते समय मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद वाल्मीकि समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है. घटना फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड-2 में रमजान मस्जिद के पास हुई.
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड-2 रमजान मस्जिद के सामने गंदा पानी जमा होने की शिकायत मिलने पर वार्ड नंबर-2 तिबड़ा मोहल्ले के निवासी सज्जन वाल्मीकि पुत्र कैलाश (30), मुकेश वाल्मीकि पुत्र नाथूराम (35) और महेंद्र वाल्मीकि पुत्र छोटू राम (38) ने सभी सीवरेज चैंबर चेक किए. इसके बाद कुछ दूरी पर तीसरे चैंबर को खोला गया और एक व्यक्ति उसमें घुसा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: आगे चल रही कार को ट्रेलर ने कुचला, 4 लोगों की दब जाने से मौत
एक-एक कर तीनों सफाई कर्मचारी सीवर में उतरे
इसके बाद वह अंदर पहुंचते ही चिल्लाने लगा. फिर दूसरा साथी भी सीवर में उतर गया. इसी तरह से एक-एक कर तीनों सीवर में उतर गए. सफाई कर्मियों के सीवर से बाहर नहीं आने के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला. फिर सभी को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
विरोध प्रदर्शन कर सरकारी नौकरी की मांग की
बता दें कि तीनों सफाई कर्मचारियों के पास सेफ्टी बेल्ट, मास्क व अन्य चीजें नहीं थीं. घटना के बाद वाल्मीकि समाज ने विरोध प्रदर्शन कर सरकारी नौकरी की मांग की. हादसे की खबर मिलते ही राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने और शव नहीं लेने का एलान करते हुए नगर परिषद और सीवरेज कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

कलेक्टर के आने तक उनका धरना जारी
मौके पर सीकर पुलिस और स्पेशल फोर्स का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी धानुका उप जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. वे कलेक्टर के आने की मांग करते रहे. इसके साथ ही वे प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी, उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा और अन्य सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे कलेक्टर से ही बात करेंगे. कलेक्टर के आने तक उनका धरना जारी रहेगा.
इस दौरान मौके पर विधायक हकीम अली खान, एसडीएम दमयंती कंवर, तहसीलदार हितेश चौधरी, कोतवाल सुभाष बिजारणिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, चेयरमैन मुस्ताक नजमी, मुनेशी मीना सदर थाना प्रभारी सुशील पवार, विनोद पवार, सुरेंद्र महिचा, महेश वाल्मिकी, अकिंत चौधरी, रामावतार रूथना, विनोद महला, परमेश्वर वाल्मिकी, अशोक वाल्मिकी सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे.