जानकारी के मुताबिक, गौरी नाम की मादा हाथी ने इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में एक दुकानदार को बुरी तरह घायल कर दिया था. आमेर किला प्रशासन ने गौरी और उसके महावत के हाथी की सवारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे थे आमेर किला
बता दें कि यह वही आमेर किला है, जहां कुछ दिनों पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे.वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आमेर किले पर स्कूली छात्रों ने स्वागत किया. इस दौरान मैक्रों ने इन छात्रों से बातचीती भी की. उनके साथ इस मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद रहीं.

