राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के शेखपुर थाना पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग महिला से की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. यह घटना बामनथेड़ी गांव की है, जहां ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मियों के पहुंची और एक महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की.
महिला के विरोध करने पर पुलिस ने धक्का-मुक्की की, जिससे वह बेहोश हो गई. यह पूरी घटना ग्रामीणों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस ने बुजुर्ग महिला से की धक्का-मुक्की
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल रमजान खान, हेड कांस्टेबल लालचंद, कांस्टेबल महबूब खान और कांस्टेबल सिकंदर पर महिला से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही हिरासत में लिए गए एक पिता-पुत्र को रिहा करने की भी मांग की. धरने में कांग्रेस नेता इमरान खान भी पहुंचे और कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिला को खींच रहे हैं. उन्होंने दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की मांग की.
स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन
वहीं थानाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई एरिया डोमोनेशन के तहत की गई थी और महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थीं. उन्होंने सफाई दी कि वीडियो में महिला पुलिस नहीं दिख रही क्योंकि वो पीछे थीं. पुलिस की सफाई के बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो थाने के सामने धरने पर बैठे रहे.