राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में फिर से सियासी ड्रामा शुरू हो गया था. छह विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए थे. कांग्रेस की राज्यसभा की एक सीट खटाई में पड़ती नजर आ रही थी पार्टी के साथ ही खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एक्टिव मोड में आ गए. कई दिन तक मान-मनौव्वल का दौर चला जिसके बाद सीएम गहलोत आखिरकार नाराज विधायकों को मनाने में कामयाब रहे.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में रात एक बजे तक बैठकों का दौर चला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब तीन घंटे तक नाराज विधायकों की पूरी बात सुनी और फिर राज्यसभा चुनाव से पहले सभी मांगें पूरी कर देने का आश्वासन दिया. नाराज विधायक मान गए और कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर जाने के लिए तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस का पंजाब जैसा संकट, क्या गहलोत के खिलाफ बन रहा है माहौल
सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर की पिटाई के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा होकर आए गिर्राज मलिंगा को जांच में बरी किए जाने की बात हुई है. सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अतिरिक्त विभाग का कार्यभार दिए जाने पर भी सहमति बनी. डांग विकास क्षेत्र के चेयरमैन लाखन मीणा को बजट का आवंटन किया जाएगा. संदीप यादव और वाजिब अली को संसदीय सचिव बनाया जाएगा.
तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा के सारे लंबित काम राज्यसभा चुनाव से पहले कराने का भी आश्वासन दिया. सूत्रों की मानें तो धर्मेंद्र राठौड़ ने विधायकों की बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कराई. करीब तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान नाराज विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि सबको कुछ न कुछ मिला लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.
गहलोत के साथ उदयपुर जाएंगे विधायक
विधायकों ने सीएम को ये भी कहा कि अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती भी उनसे पूछ कर नहीं की जाती. इस पर सीएम ने उनकी समस्याएं और शिकायतें दूर करने का आश्वासन किया. मुख्यमंत्री निवास में नाराज विधायकों की अशोक गहलोत के साथ फोटो भी जारी की गई. कहा जा रहा है कि अब ये सभी विधायक सीएम गहलोत के साथ उदयपुर जाएंगे.
गहलोत के खास रहे हैं सभी नाराज विधायक
जिन छह विधायकों ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था, ये सभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास माने जाते रहे हैं. ऐसे में चर्चा ये भी है कि क्या जानबूझकर कर कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बोलने के लिए इनको छोड़ा गया था. नाराज विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा भी आज उदयपुर जाएंगे. दूसरी तरफ, उदयपुर में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला की तबियत फिर बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. अस्पताल में भर्ती हुड़ला की सुरक्षा के लिए 25 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.