राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने आठ साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति ने खेत में कीटनाशक पीकर जान दे दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनिया (35), उनके बेटे मयंक (8) और पति प्रीतम (38) के रूप में हुई है. यह दर्दनाक घटना हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र के शेर्डा गांव में घटी.
पारिवारिक विवाद बना वजह
भिरानी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार, शुरुाती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद सोनिया अपने बेटे मयंक को लेकर गांव के तालाब में कूद गई, जिससे दोनों की मौत हो गई.
इधर, पत्नी और बेटे की मौत की खबर सुनते ही आहत प्रीतम ने खेत में जाकर कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.