scorecardresearch
 

महिला थानेदार को हड़काने के मामले में बढ़ सकती हैं मंत्री की मुश्किलें, सीआई ने दर्ज की रिपोर्ट

मंत्री के महिला थानेदार कविता शर्मा को धमकाने के मामले में पुलिस ने मंत्री के खिलाफ थाने में रोजनामचा में रिपोर्ट लिख दी है. बीते मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखने के बाद सीनियर अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है और मंत्री पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है. 

Advertisement
X
राजस्थान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (फाइल फोटो)
राजस्थान मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (फाइल फोटो)

राजस्थान में बीजेपी सरकार का अंदरूनी झगड़ा अब बड़े विवाद का रूप लेता जा रहा है. भाई जगमोहन मीणा के दौसा से चुनाव हारने पर भीतरघात का आरोप लगाने के बाद से ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा खफा चल रहे हैं. 

अब मंत्री के महिला थानेदार कविता शर्मा को धमकाने के मामले में पुलिस ने मंत्री के खिलाफ थाने में रोजनामचा में रिपोर्ट लिख दी है. बीते मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखने के बाद सीनियर अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है और मंत्री पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है. 

सीआई कविता शर्मा पर लगाया आरोप

वही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी महेशनगर पुलिस थाने की सीआई कविता शर्मा पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है. दरअसल, महेश नगर थाने के महावीर नगर में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी. 

महिला थानेदार पर भड़के मंत्री

तभी छात्र नेता विकास बिधूड़ी ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को कॉल कर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मंत्री किरोड़ीलाल महिला थानेदार पर ही भड़क गए और उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई. यही नहीं मंत्री के साथ आए लोगों ने पुलिस की गाड़ी से एक युवती को भी उतार अपने साथ ले गए. 

Advertisement

गृह राज्यमंत्री से की सीआई की शिकायत

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बुधवार सुबह किरोड़ीलाल मीणा ने इस पूरे मामले की शिकायत गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से की और सीआई को हटाने की मांग की. जबकि सीआई कविता शर्मा का कहना है कि वो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई कर रही थीं और अपनी ड्यूटी निभाने में लगी थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement