scorecardresearch
 

राजस्थानः 'सत्ता की मलाई खा रहे, अब पार्टी को जरूरत', डोटासरा के आह्वान पर दिल्ली रवाना हुए कांग्रेस नेता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ पार्टी अब सड़कों पर उतर आई है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेताओं को ये संदेश दिया कि सत्ता की मलाई खा रहे हो. अब पार्टी को जरूरत पड़ी है तो जेल जाने और खून बहाने के लिए भी तैयार रहो. इस आह्वान के बाद राजस्थान कांग्रेस के करीब सभी बड़े नेता सोमवार की रात दिल्ली रवाना हो गए.  

Advertisement
X
गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल फोटो)
गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस
  • देर रात अपने-अपने साधन से दिल्ली रवाना हुए सभी बड़े नेता

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. ईडी ने राहुल गांधी को लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए तलब किया है वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस भी शक्ति प्रदर्शन कर रही है.

राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी की ओर से बुलाए जाने के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के लिए राजस्थान से भी बड़ी तादाद में नेता गए हैं. प्रदेश के करीब-करीब सभी बड़े नेता और भारी तादाद में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं. राजस्थान के जयपुर से नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल सोमवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

ये भी पढ़ें- चिदंबरम को फ्रैक्चर...प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका, सुरजेवाला बोले- सरकार की बर्बरता

बताया जाता है कि राजस्थान के सभी बड़े नेताओं को देर रात जयपुर के कांग्रेस कार्यालय में बुलाया गया. सभी नेताओं से अपनी-अपनी गाड़ी से दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. कांग्रेस की ओर से हालांकि, नेताओं की रवानगी से पहले किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. कहा जा रहा है कि कांग्रेस को ये अंदेशा था कि अगर नेताओं के दिल्ली जाने की सूचना सार्वजनिक हुई तो उनको दिल्ली बॉर्डर पर ही रोका जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी ने ED की पूछताछ में कई सवालों के जवाब बदले

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इसीलिए सभी को एक साथ बस से रवाना नहीं किया गया. सभी नेता अलग-अलग समय पर दिल्ली रवाना हुए. सूत्रों का ये भी कहना है कि नेताओं को दिल्ली से बुलावा आया था. सूत्रों ने दावा किया कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के नेताओं से ये भी कहा है कि सत्ता की मलाई खा रहे हो. अब अपने नेता के लिए संघर्ष करना पड़े तो उसके लिए भी तैयार रहो.

कांग्रेस का नेता ये बर्दाश्त नहीं करेगा

सूत्र बताते हैं कि डोटासरा ने कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं से कहा कि सत्ता में रहकर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती अपनी मर्जी से करा रहे हो. अब पार्टी को जरूरत पड़ी है तो जेल जाने के लिए और खून बहाने के लिए आगे आओ. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. कांग्रेस का नेता ये बर्दाश्त नहीं करेगा और पार्टी जहां निर्देश देगी, हम सब वहां पहुंचेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मंत्री सचिन पायलट एक दिन पहले से ही दिल्ली में हैं. दोनों नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने पहले दिन पेशी के विरोध में हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. कांग्रेस नेताओं की ओर से राहुल गांधी के लंच ब्रेक के बाद दोबारा ईडी दफ्तर पहुंचने पर फिर धरना शुरू करने की चेतावनी दी गई थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसे लेकर भी कांग्रेस नेताओं की किरकिरी हुई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement