राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक्शन ले रही है. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर रविवार को प्रदेश में पुलिस की टीमों ने विशेष कार्रवाई की और संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की गई. इस कार्रवाई को ऑपरेशन वज्र प्रहार नाम दिया गया है.
डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेशभर में यह कार्रवाई संचालित की जा रही है. सभी रेंज आईजी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फील्ड में स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमें देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रहीं.
बीकानेर रेंज में 1727 पुलिसकर्मियों ने चलाया अभियान
एडीजी एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमें गठित की गई थी. इन टीमों ने 1623 स्थानों पर दबिश दी. कुल 659 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बीकानेर पुलिस के 650 पुलिसकर्मियों की 111 टीमों ने 632 स्थानों पर दबिश दी और 106 अपराधियों को पकड़ा. इसी तरह, श्रीगंगानगर पुलिस के 400 पुलिस कर्मियों की 65 टीमों ने 150 स्थान पर दबिश देकर 125, हनुमानगढ़ जिले के 374 पुलिसकर्मियों की 82 टीमों ने 365 स्थानों पर दबिश देकर 247 और चूरू जिले के 303 पुलिसकर्मियों की 64 टीमों ने 476 स्थानों पर दबिश देकर 181 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 प्रकरण दर्ज कर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. 246 किलो डोडा पोस्त, 3500 अवैध नशे की गोलियां और 18.5 ग्राम चिट्ठा बरामद किया. आबकारी एक्ट में 28 प्रकरण दर्ज कर 22 अभियुक्तों से 137 लीटर देसी शराब व 59 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की और 70 लीटर लाहन नष्ट किया. आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज किए और दो अभियुक्तों से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक कापा, एक तलवार, चार डंडे व मिर्ची पाउडर, जुआ एक्ट में 17 प्रकरण दर्ज किए और 17 व्यक्तियों से 21930 रुपये बरामद किये. अन्य एक्ट में दो प्रकरण दर्ज किए और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
जयपुर में 5950 स्थानों पर एकसाथ छापे मारे गए
जयपुर शहर में 5950 स्थानों पर एक साथ दबिश दी और अपराधियों पर एक्शन लिया. कार्रवाई में 931 अभियुक्त पूछताछ के लिए थानों में लाए गए. इनमें से 733 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में 8-8, आबकारी एक्ट में 108 प्रकरण दर्ज किये गये. इसमें स्थाई और गिरफ्तारी वारंटों में 85, पुराने प्रकरणों में 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया और आठ संदिग्ध वाहन जब्त किया है.
राजस्थान में खदान ढहने से दो लोगों की मौत, जान जोखिम में डालकर लिया जा रहा काम