scorecardresearch
 

UP: गले में घुसी थी कील, 4 घंटे चला ऑपरेशन, वेंटीलेटर पर पहुंच गई थी सात साल की बच्ची, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

लखनऊ के KGMU ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने सात साल की बच्ची की जान बचाई, जिसकी गर्दन चीरती हुई कील दिमाग तक पहुंच गई थी. 14 डॉक्टरों की टीम ने 4 घंटे ऑपरेशन कर और 10 दिन वेंटिलेटर पर रखकर उसे नई जिंदगी दी. अब बच्ची स्वस्थ है और ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दी गई है.

Advertisement
X
बच्ची की गर्दन में घुसी कील, डॉक्टरों ने बचाई जान
बच्ची की गर्दन में घुसी कील, डॉक्टरों ने बचाई जान

KGMU लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने एक ऐसा ऑपरेशन किया, जिसे चिकित्सा की दुनिया का चमत्कार कहा जा सकता है. बलरामपुर जिले में रहने वाली एक सात साल की बच्ची एक दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, अब सुरक्षित है.

दरअसल 15 मई को बच्ची के गले में एक पतली कील घुस गई जो गर्दन और जबड़े को चीरती हुई दिमाग तक पहुंच गई. हालत इतनी गंभीर थी कि बच्ची को होश भी नहीं था. परिजन पहले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, फिर जिला अस्पताल और आखिर में KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. 16 मई दोपहर 2 बजे बच्ची को ट्रॉमा सेंटर लाया गया.

कील लड़की के गर्दन और जबड़े को चीरती हुई दिमाग में घुसी

ENT, न्यूरोसर्जरी और ट्रॉमा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई. उसी रात डॉ. समीर मिश्रा और डॉ. वैभव जायसवाल के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू हुआ. चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद भी बच्ची की हालत नाज़ुक थी. उसे 10 दिन तक PICU में वेंटिलेटर पर रखा गया. डॉक्टरों की लगातार निगरानी और मेहनत रंग लाई और अब बच्ची ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दी गई है.

Advertisement

डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर लड़की की जान बचाई

इस सफल ऑपरेशन में डॉ. रम्भित द्विवेदी, डॉ. यादवेन्द्र, डॉ. लोकेश, डॉ. अर्पिता, डॉ. अर्चना, डॉ. आकांक्षा, डॉ. विशाल, डॉ. रंजीत चन्द्र समेत 14 डॉक्टरों की टीम शामिल रही. यह ऑपरेशन न सिर्फ एक जान बचाने की कहानी है, बल्कि टीमवर्क और मेडिकल तकनीक की मिसाल भी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement