scorecardresearch
 

Jaipur: शादी में घुसे बदमाशों का उपद्रव, दूल्हा- दुल्हन शादी की रस्में छोड़कर भागे, बंद कमरे में लिए फेरे

राजस्थान के जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी समारोह में घुसे गुंडों ने जमकर तोड़फोड़ की और लोगों को मारा पीटा. इस दौरान लोग जान बचाकर भागने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दूल्हा-दुल्हन भी शादी की रस्में छोड़कर भाग गए और बंद कमरे में फेरे लिए. 

Advertisement
X
शादी में घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की मारपीट. (Photo: Video Grab)
शादी में घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की मारपीट. (Photo: Video Grab)

Rajasthan News: जयपुर के हथरोई इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने शादी समारोह में घुसकर ऐसा उत्पात मचाया कि लोगों को जान बचाने के लिए शादी छोड़कर भागना पड़ा. इसके बाद वर-वधू ने घर पहुंचकर कमरे में फेरे लिए. शादी से पहले और हंगामे का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. आरोप है कि पार्किंग विवाद में समुदाय विशेष के कुछ युवकों के उत्पात मचाया.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले लड़कियों से बदतमीजी की. इसके बाद डंडों से मारपीट शुरू कर दी. शादी समारोह में घुसे गुंडों ने स्टेज पर जाकर दूल्हे के साथ भी मारपीट की. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

शादी में घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की मारपीट. (Photo: Video Grab)
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

जयपुर में जिस जगह यह घटना हुई है, वहां से कमिश्नरेट सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है. थाना महज 100 कदम की दूरी पर है. इसके अलावा सीएम आवास 2 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में शादी समारोह में अचानक हुई गुंडागर्दी कई तरह के सवाल खड़े करती है. 

BJP नेता ने थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन

इस घटना के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पीड़ितों और अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह सोची समझी साजिश के तहत हुआ है. दूसरे समुदाय के लोग डर पैदा करना चाहते हैं.

Advertisement

SHO राजेश गौतम ने कहा कि जिन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस उनको आइडेंटिफाई कर रही है. घटना में पत्थरबाजी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पार्किंग को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था.

Advertisement
Advertisement