scorecardresearch
 

इस शहर के मेट्रो पैसेंजर्स को मिलेगी ई-रिक्शा और ई-ऑटो सुविधा, सुरक्षा का खास ख्याल, कीमत भी होगी कम

स्टार्टअप के फाउंडर अखिलेश सक्सेना बताते हैं कि अभी तक ई-रिक्शा किसी भी कैब सर्विस में शामिल नहीं है. इसका फायदा यह होगा कि ई-रिक्शा जैसे अन ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के ड्राइवर्स को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. हमारे लिए पैसेंजर्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी.

Advertisement
X
e-rickshaw
e-rickshaw

दिल्ली की तर्ज पर जयपुर मेट्रो के पैसेंजर्स को भी अब लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सुविधा मिल सकेगी. वे मेट्रो से निकलकर अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सकेंगे. स्टेशन के बाहर बस या कैब के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उनकी पॉकेट पर भी ज्यादा भार नहीं पड़ेगा. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो से जोड़ने के उद्देश्य से एमएनआईटी स्थित एमआईआईसी के आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईवी स्टार्टअप ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जेएमआरसी) के साथ एमओयू साइन किया है. इसके तहत 15 जुलाई से जयपुर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो सुविधा शुरू की जाएगी.

पहले फेज में जयपुर के 11 स्टेशन में से मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, राम नगर और रेलवे स्टेशन से सुविधा शुरू होगी. अन्य 6 स्टेशन बाद में जोड़े जाएंगे. मिनिमम 1 और मैक्सिमम 5 किमी के दायरे में सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. जयपुर मेट्रो का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मेट्रो से ट्रेवल के लिए प्रोत्साहित करना है. गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ एमओयू साइन करके कानपुर, आगरा और लखनऊ में इसी तरह की सुविधा शुरू की गई है.

जयपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर से पैसेंजर्स को मिलेगी सस्ती ई-रिक्शा और ऑटो सुविधा

स्टार्टअप के फाउंडर अखिलेश सक्सेना बताते हैं कि अभी तक ई-रिक्शा किसी भी कैब सर्विस में शामिल नहीं है. इसका फायदा यह होगा कि ई-रिक्शा जैसे अन ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के ड्राइवर्स को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. हमारे लिए पैसेंजर्स की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी. ड्राइवर्स के लाइसेंस, व्हीकल नम्बर, गाड़ी का इंश्योरेंस और ड्राइवर का पुलिस वैरिफिकेशन करेंगे. अभी 250 से ज्यादा ड्राइवर्स इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करवा चुके हैं. मेट्रो के अंदर लगातार सुविधा से जुड़े अनाउंसमेंट होंगे. ये सुविधा सुबह 6 से रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी.

  • पैसेंजर्स अजिगो मोबाइल एप से सर्विस बुक कर सकेंगे.
  • ई-रिक्शा और श्री व्हीलर का प्रति किमी मिनिमम किराया 15 रुपए होगा.
  • पैसेंजर्स को देर रात पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कैब के महंगे किराए से निजात मिलेगी.
  • सुरक्षा की दृष्टि से कम्पनी सभी पैसेंजर्स और ड्राइवर की लाइव ट्रैकिंग करेगी.
  • पैसेंजर्स अपनी लाइव लोकेशन फैमिली फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकेंगे.
  • 17 रुपये में 2 लोग शेयरिंग सर्विस में 5 किमी जा सकेंगे.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement