scorecardresearch
 

Jaipur Doctors Remove World's Longest Hairball: जयपुर में डॉक्टरों ने 14 साल की बच्ची के पेट से निकाला दुनिया का सबसे लंबा बालों का गुच्छा, बना World Record

Jaipur doctors remove world's longest hairball: जयपुर में डॉक्टरों ने 14 वर्षीय बच्ची के पेट से 210 सेंटीमीटर लंबा बालों का गुच्छा निकाला है, जो अब तक का सबसे लंबा है. बच्ची पिछले कई वर्षों से इनअडेबल चीजें खा रही थी. यह मामला मानसिक बीमारी 'पिका' से जुड़ा है. डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर नया मेडिकल रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
Doctors in Jaipur removed a 210cm-long hairball from a 14-year-old girl
Doctors in Jaipur removed a 210cm-long hairball from a 14-year-old girl

राजस्थान की राजधानी जयपुर में डॉक्टरों ने एक अभूतपूर्व सर्जरी कर 14 साल की बच्ची के पेट से 210 सेंटीमीटर लंबा बालों का गुच्छा (ट्राइकोबेज़ोअर, हेयरबॉल)) निकाला है. यह अब तक का दुनिया का सबसे लंबा बालों का गुच्छा बताया जा रहा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 180 सेंटीमीटर लंबा था.

पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत रहती थी
यह बच्ची आगरा की रहने वाली है और 10वीं कक्षा की छात्रा है. पिछले एक महीने से उसे लगातार पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही थी. जब उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तब परिजन उसे जयपुर के एक बड़े अस्पताल में ले आए. यहां जांच के दौरान डॉक्टरों को उसके पेट में एक सख्त गठान महसूस हुई जो नाभि से लेकर पेट के ऊपरी हिस्से तक फैली हुई थी.

बालों का गुच्छा पेट से होते हुए छोटी आंत तक पहुंच चुका था
सीईसीटी स्कैन (CECT Scan) के जरिए यह पता चला कि उसका पेट एक असामान्य वस्तु से भरा हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. गैस्ट्रोटॉमी के दौरान डॉक्टर हैरान रह गए जब उन्होंने पाया कि यह बालों का गुच्छा पेट से होते हुए छोटी आंत (डिस्टल इलियम) तक पहुंच चुका था.

Advertisement

सर्जरी का नेतृत्व डॉ. जीवन कंकड़िया ने किया, जिनके साथ डॉ. राजेंद्र बुगल्या, डॉ. देवेंद्र सैनी, डॉ. अमित, डॉ. सुनील चौहान और उनकी एनेस्थीसिया टीम शामिल थीं. इस सफलता में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और प्राचार्य डॉ. दीपक महेश्वरी का भी सहयोग रहा.

डॉक्टरों ने बताया कि यह बालों का गुच्छा एक ही टुकड़े में निकाला गया, वरना इसे टुकड़ों में निकालना पड़ता तो छोटी आंत में कई चीरे लगाने पड़ते और खतरा बढ़ जाता.

बच्ची ने स्वीकार किया कि वह पिछले कई वर्षों से मिट्टी, लकड़ी के टुकड़े, धागा और चॉक जैसी चीजें खा रही थी. डॉक्टरों ने बताया कि यह आदत पिका (Pica) नाम की मानसिक बीमारी से जुड़ी होती है, जिसमें व्यक्ति ऐसा खाद्य पदार्थ खाने लगता है जो खाने के लिए नहीं होती हैं. यह मामला जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी ट्राइकोबेज़ोर सर्जरी के रूप में दर्ज किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement